Translate

खनन कार्यालय में मतदाता जागरूकता को लेकर बैठक

खनन कार्यालय में मतदाता जागरूकता को लेकर बैठक

======================== 

दिलाई गई मतदाता शपथ,खनन से जुड़े सभी हुए शामिल

======================== 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला खनन पदाधिकारी श्री रवि कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला खनन कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित की गई। मौके पर जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री साकेत कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे।

बैठक में लोगों को बताया गया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 में सभी बढ़ चढ़कर स्वयं हिस्सा लें और दूसरे को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। साथ ही सभी लोगों को मतदाता प्रतिज्ञा दिलाया गया। 

जिला खनन पदाधिकारी ने कहा कि आप सभी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर बैठक करेंगे, सभी लोगों को आगामी 25 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। ताकि कोई मतदाता छूटे नहीं।

उन्होंने बताया कि गुरुवार को जिले के सभी कोल पट्टाधारी क्षेत्र में पदाधिकारी/कर्मियों के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर सभी को जरूरी दिशा-निर्देश दे दिया गया है।

इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को मतदाता प्रतिज्ञा दिलाया गया।

मौके पर जिले के सभी खनन कार्यो से जुड़े कर्मी उपस्थित थे।

=======================

 वोट डालने जाना है,अपना फर्ज निभाना है

 25 मई 2024,गिरिडीह/धनबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र,आइए मतदान करें

======================= 

इस बार दिन भर मतदान, सुबह 07 बजे से अपराह्न 05 बजे तक होगा मतदान

Post a Comment

0 Comments