चुनावी मैदान में हिन्दू महा सभा के प्रत्याशी के खड़ा होने से मुकाबला होगा दिलचस्प,,
सज्जन कुमार गर्ग
मुंगेर।मुंगेंर लोक सभा क्षेत्र से राजद ने जहां बाहुबली अशोक मेहता की पत्नी अनिता देवी को उम्मीदवार बनाया हैं वही राजग गठबंधन ने जदयू सांसद ललन सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया हैं,इन दोनों के बीच हिन्दू महा सभा ने इस सीट से चुनाव लडनें का एलान कर राजग गठबंधन की परेशानी बढा दी हैं,इस संदर्भ मे
अखिल भारतीय हिंदू महासभा की एक आवश्यक मुंगेर नगर निगम के वार्ड पार्षद सह मुंगेर लोकसभा केप्रत्याशी पंकज कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अमित राणा उपस्थित थे।बैठक को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा
जो हिन्दू राष्ट्र की बात करेगा वही देश पर राज करेगा।आज हमारे देश में लगातार हमलोगों के धर्म एवं भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता पर कुठाराघात हो रहा है, इसलिए इस विषय पर देश की लगभग समस्त राजनीतिक दल मौन साधें हुए इसलिए हम समस्त सनातनियों का यह दायित्व बनता है कि हम अपने धर्म की रक्षा के लिए आगे आयें हमारा परम कर्तव्य बनता है कि हम अपनी संस्कृति एवं सभ्यता की रक्षा के लिए आगे आयें इसलिए हमारे हिन्दू समाज की राजनीति में भागीदारी बढ़े इसलिए हम अपने सनातनी बंधुओं से विचार विमर्श कर चुनाव मैदान में आ रहे हैं।आप तमाम सनातन मतदाताओं से आग्रह है कि हम एक होकर ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधि लोकसभा भेजने का काम करें जहां तक मुंगेर के स्थानीय सांसद की बात है तो मुंगेर लोकसभा क्षेत्र की जनता इनके व्यवहार एवं कार्यकालाप से काफी क्षुब्ध हैं, इनके तानाशाही रवैये, से जनता परेशान हैं।
आज हम आप तमाम इस विधान सभा क्षेत्र के सनातन मतदाताओं एवं अपने हिन्दू भाइयों को आमंत्रित करते हैं कि आगामी 23 अप्रैल 2024 को हमारा नामांकन होने जा आप सादर आमंत्रित हैं आईए हम अपनी धर्म की रक्षा हेतु अपनी शक्ति से विपक्षी को परिचित करावें।
0 Comments