सड़क दुर्घटना में पति की मौत, पत्नी घायल, शादी समारोह में शामिल होकर दोनों लौट रहे थे।
गिरिडीह ---- जमुआ थाना क्षेत्र के मिर्जागंज के समीप हुए सड़क दुर्घटना में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि इस घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । मृतक की पहचान गिरिडीह शहर के भंडारीडीह मवेशी अस्पताल के समीप रहने वाले विनोद चौधरी के रूप में की गई । वहीं घायल महिला विनोद चौधरी की पत्नी जिरवा देवी है । घटना के बाबत बताया गया कि विनोद चौधरी अपनी पत्नी जिरवा देवी के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए स्कूटी से जमुआ के मिर्जागंज गए हुए थे तथा इसी शादी समारोह में शामिल होकर दोनों पति-पत्नी स्कूटी से ही गिरिडीह वापस लौट रहे थे । इसी दौरान जमुना के समीप एक क्रेटा कार की चपेट में आने से उनकी स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें विनोद चौधरी की मौत हो गई । वहीं उनकी पत्नी जिरवा देवी गंभीर रूप से घायल है । घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।
0 Comments