गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त, साहेबगंज हेमंत सती की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा आम चुनाव- 2024 में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से # I am verified voter अभियान का सफल संचालन के लिए एक बैठक का आयोजन समहरणालय स्थित सभागार में किया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त ने बताया कि पूरे देश में यह कार्यक्रम 04.03.2024 को प्रातः 10:00 बजे से किया जाएगा । उक्त अभियान के तहत जिला के प्रत्येक मतदाता से यह अपील की जाए कि वह अपना नाम मतदान केंद्र जाकर अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची से अथवा ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन ऐप या वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से जांच कर संतुष्ट हो ले की उनका नाम संबंधित मतदान केंद्र में मतदाता सूची में दर्ज है या नहीं । यदि उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है अथवा कोई अन्य त्रुटि है तो नाम पंजीकरण करने एवं सुधार आदि हेतु आवेदन समर्पित कर सकते है।
उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि सभी मतदाताओं से अपील करें कि मतदाता सूची अथवा ऑनलाइन नाम जांच करने के उपरांत संतुष्ट होने पर मतदाता सूची वोटर इनफॉरमेशन स्लिप की प्रति के साथ सेल्फी या फोटो लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तथा फेसबुक , ट्विटर ,इंस्टाग्राम आदि पर # I am verified voter का उपयोग करते हुए पोस्ट करने की अपील की जाए। इस दौरान बैठक में जिला के वरिय पदाधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
0 Comments