वारिश के फुहारोंके बीच फाल्गुन महोत्सव आरंभ,,,
सज्जन कुमार गर्ग
जमालपुर। ।योगनगरी मुंगेर के जमालपुर शहर कापूरा वातावरण आज शयाममय तथा भक्तीमयबना रहा,हर ओर श्रीशयाम प्रभु की चर्चा होती रही,वही श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव पर श्याम निशान शोभा यात्रा ढोल बाजे के साथनगर भ्रमण को ले निकाली ,जहां श्याम भक्तो ने हाथो मे पवित्र निशा थामें जय श्री श्याम के जयकारें लगाते पंक्तिबद्ध होशहर के मुख्य मार्ग से गुजरे,वही नगरवासियों ने निशा शोभायात्रा का अवलोकन किया और पुष्प वर्षा की शोभायात्रा में शामिल र्चचित कलाकारो ने राधा-कृष्ण शिव पार्वती देवी देवतागण के स्वरूप मे भावपूर्ण मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गई,इनलोगो ने जब होली आई.होली आई,पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर ऐसा समां बांधा कि श्याम भक्तसुध भुध हो साथ-साथमें जमकर झूमने नाचने लगे,जहां जय श्री श्याम के जयकारे गुंजायमान होते रहे,वही पूरा वातावरण श्याम व भक्तिमय बना रहा,शोभायात्रा नगर भ्रमण कर श्री श्याम बाबा मंदिर पहुंची और श्याम भक्तों ने अपनी निशान प्रभु बाबा श्याम को अर्पित कर मत्था टेका और सुख समृद्धि की मन्नतें मांगी, शोभायात्रा के आगे जहां घोडें करतब दिखा रहे थे वही सुसज्जित रथ पर प्रभु श्रीशयाम विराजमान हो भक्तो को दर्शन दे रहे थे,इसके पूर्व नरसिंह भगवान मंदिर में निशानयात्रा के विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए गए,श्री श्याम बाबा मंदिर समिति के सचिव सुमित जालान अध्यक्ष रीतेश गर्ग, राहुल अग्रवाल आदिने बताया कि श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव की सफलता में मारवाडी ठाकुरवाडी समिति व राणी सती मंदिर समिति के पदाधिकारी सदस्यो के साथ हीपूरे आस्थावान समाज के लोगो ने अपने प्रतिष्ठान दुकाने बंद रखकर महोत्सव मे सहारनीय भूमिका निभाई।वही
निशान शोभायात्रा कीसुरक्षा व्यवस्था की कमान आर्दश थाना के थानाध्यक्ष व सशस्त्र पुलिस बल के जवान संभाले थें।वही जमालपुर मे प्रसिद्ध श्रीश्याम बाबा मंदिर समिति के सानिध्य में आयोजित श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के दौरान भक्ती रस की गंगा वहती रही जहां पूरा वातावरण शयाममय बना रहा कार्यक्रम मे मारवाड़ी समाज के बच्चे बुज़ुर्ग युवा तथा महिलाओ ने बढचढ कर हिस्सा लिए और श्याम भक्ती मे रमे रहे,हर और उत्सवी माहौल बना रहा,वही सैकडों श्याम भक्तो ने सामूहिक रूप से भंडारे का प्रसाद पाया, श्याम भक्त महेश खेतान,जय शंकर शर्मा,गिरधर संघर्ष आलोक गर्ग सुजीत संघर्ष संदीप मेहारिया, प्रदीप अग्रवाल चंद्रशेखर खेतान दामोदर शर्मा नें बताया कि,आज से लगभग छैत्तीस बर्ष पूर्व समाज के लोगो के भागीरथ प्रयास से जमालपुर में खाटूश्याम मंदिर की स्थापना हुई थी,यह मंदिरश्याम भक्तो के आस्था का केन्द्र हैं और यहां हर दिन आरती पूजन धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होते है साथही हर बर्ष फाल्गुन महोत्सव धुमधाम से भक्ती भाव के साथ मनाते हैं।
0 Comments