सज्जन कुमार गर्ग
भारत का सबसे बडा फाल्गुन मेला खांटू धाम का मेला हैं इसकी प्रसिद्धि पूरी दुनिया मे हैं।यहां ग्यारह मार्च से आरंभ फाल्गुन मेला पूरे परवान
मेला में देश दुनिया के लाखो श्याम भक्त विश्व प्रसिद्ध खांटूधाम श्री श्याम बाबा के दरवार मे पहुंच अपनी हाजरी लगा रहे हैं। लोक मान्यता हैं कि बाबा श्याम हारे हुए के साहरा हैं अर्ताथ जिस व्यक्ति का कोई साहरा नही वह खांटू श्याम के शरण मे आता है तो उसकी सारी समस्या का हल निकला आता है,हर साल फाल्गुन महीने की एकादशी को बाबा खांटूश्याम का जन्मोत्सव मनाया जाता हैं,इस मौके पर देश विदेश के लाखों श्रदालुयौ का समागम मेले मे दिखता हैं और सब श्याम के रंग में रंगे दिखते हैं।
प्रभु श्याम बाबा मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है,और इसे राज्य के सबसे महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, खांटू श्याम जी घटोत्कच के पुत्र बर्बरीक के अवतार हैं। ऐसा कहा जाता है कि जो भक्त अपने दिल की गहराई से उनके नाम का उच्चारण करते हैं, वे धन्य हो जाते हैं और उनके संकट दूर हो जाते हैं।
इसी श्रृंखला मे मुंंगेर जमालपुर भागलपुर बाकां लखीसराय पटनासिटी झारखंड के वडहरवा सहित देश के विभिन्न क्षेत्रो मे श्याम भक्तो की टोलियां खांटूधाम फाल्गुन मेला,निशान यात्रा मे हिस्सा पहुंच है।
पौराणिक कथाओं के अनुसार, महाभारत की लड़ाई शुरू होने से पहले, बर्बरीक की शक्ति को बेजोड़ कहा जाता था। उसने कमजोर पक्ष का पक्ष लेने का फैसला किया था ताकि वह न्यायपूर्ण रह सके, एक ऐसा निर्णय जिसके परिणामस्वरूप दोनों पक्षों का पूर्ण विनाश हो जाएगा केवल बर्बरीक ही जीवित बचेगा ऐसा कहा जाता है कि इस तरह के विनाशकारी परिणामों से बचने के लिए श्रीकृष्ण ने बर्बरीक से उसका सिर (शीश दान) मांगा, जिसके लिए वह सहर्ष तैयार हो गये। श्री कृष्ण उनके प्रति दिखाई गई भक्ति और बर्बरीक के महान बलिदान से बेहद खुश थे कि उन्होंने उन्हें एक वरदान दिया, जिसके अनुसार कलियुग (वर्तमान समय) में बर्बरीक को कृष्ण के अपने नाम, श्याम जी के नाम से जाना जाएगा और उनके स्वरूप में पूजा की जाएगी।मुगेंर के जमालपुर स्थित श्री श्याम बाबा मंदिर समिति के सानिध्य में 20 मार्च को फाल्गुन महोत्सव धुमधामसे मनाया जाएगा श्री श्याम बाबा मंदिर समिति के पदाधिकारियों सममत जालान रीतेश गर्ग एवं राहुल अग्रवाल ने बताया कि आगामी बीस मार्च को मारवाडी धर्मशाला स्थित नरसिंह भगवान मंदिर से श्याम भक्तों द्वारा विशाल निशा यात्रा नगर भ्रमण को निकाली जाएगी,वही संध्या समय श्रीश्याम बाबा मंदिर में फाल्गुन उत्सव धुमधाम से मनाया जाएगा जहां भक्ती संगीत कार्यक्रम मे झारखंड के रांची की र्चचित गायन कलाकार तातशा कुमारी भक्ती संगीत का जादु बिखरेगी,इस दौरान भव्य झांकी व फूलो की होली खेली जाएगी,वही धार्मिक अनुष्ठान होगें।
फाल्गुन के रंग खाटुवाले के संग,रंग रंगीला श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव
की सफलता में मंदिर समिति के लोग जुटे हुए हैं।
0 Comments