दरभंगा
सिमरी YS MARKET में पहले रोजा से चल रहे 10 रोजा तराहवीह में कुरआन अलहमदुलिललाह आज 11 रोजे की रात मुकम्मल हुआ। वहीं दुकानदार (व्यवसाय) सब मिलकर तराहवीह सुना रहे हाफिज मोहम्मद युसुफ सललमहू को नजराना के तौर पर और तेलावत को सुन रहे हाफिज मोहम्मद मुदस्सिर सललमहू को नजराना के तौर पर डाक्टर मोहम्मद जहीर आलम के हाथों से हौसलाअफजाई किए । वहीं तराहवीह मुकम्मल के मौके पर YS MARKET के द्वारा नामिजियों को पैकेज दिया गया पैकेज में टोपी,तस्वीह,अतर के साथ साथ मिठाई दिए।
तराहवीह मुकम्मल होने के बाद मदरसा काशिमुल ओलूम बिरदिपूर के मुफ्ती मोबीन क़ासमी ने रमजान और तराहवीह के मुतललिक बयान कर पुरे मुल्क में अमन शांती के लिए दोआ मांगी।
दरभंगा से सरफराज की रिपोर्ट
0 Comments