Translate

सरस्वती पूजा को शांति एवं सौहार्द पूर्वक मनाने के लिए सिमरी थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक

दरभंगा
अश्लील गाने बजाने वाले डीजे संचालक पर होगी कार्रवाई---सिमरी थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार रविवार को सिमरी थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगों एवं पूजा कमिटी के सदस्य की उपस्थिती में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने लोगों से आपसी भाईचारा पूर्वक पर्व मनाने की अपील करते हुए कहा की अश्लील गाने बजाने वाले डीजे संचालक पर करी कार्रवाई की जाऐगी! बैठक में सिंहवाड़ा प्रखंड के उप प्रमुख साजिद मुजफ्फर उर्फ बबलू,राजद पंचायतीराज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कलिमुददीन उर्फ राही,रामपुरा पंचायत के मुखिया सह जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष पप्पू चौधरी,माधोपुर बसतवाड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधी राम बाबू साह,माधोपुर बसतवाड़ा पंचायत के पुर्व मुखिया अमजद अब्बास,भराठी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधी राम बाबू साह,सिमरी पंचायत के मुखिया दिनेश महतो,सढवाडा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधी अरुण दास,सढवाड़ा पंचायत के पुर्व मुखिया नेयाज अहमद,जटाशंकर सिंह,सढवाड़ा पंचायत के सरपंच विशनू पासवान,माधोपुर बसतवाड़ा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधी ईनाम खान,दिलीप भगत,सोनू जयसवाल,अनिल मिश्र,गोपाल जी,विनय पासवान,शकील खान,नंदकिशोर चौधरी ,मोहम्मद अनिस,सनाउर रहमान खान एवं अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित थे दरभंगा से सरफराज की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments