Translate

रेल सुरक्षा बल की पहल पर जमालपुर स्वास्थ्य इकाई की मेडिकल टीम ने मां और नवजात शिशु की जान बचाई,,,

रेल सुरक्षा बल की पहल पर जमालपुर स्वास्थ्य इकाई की मेडिकल टीम ने मां और नवजात शिशु की जान बचाई,,,,

सज्जन कुमार गर्ग 
जमालपुर।रेल मंडल मुख्यालय क्षेत्र के रेल सुरक्षा बल के साहयक सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार सिंह एवं जमालपुर पोस्ट इंजार्च इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सपेट के मार्ग दर्शन में रेल सुरक्षा वल के पदाधिकारी व जवान जहां रेल संपतियों की रक्षा का दायित्व निभा रहे हैं,वही रेल संपतियों की रक्षा के दायित्व के साथ साथ रेल यात्रियो की हर समस्या परेशानियों के समय मोके पर तत्काल पहुंच कर पीडित रेल यात्रियो की हर संभव मदद कर रहे हैं,इसी कडी में बुधवार देर रात्रि पोस्ट इंजार्च इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सपेट के खबर मिली कि   जमालपुर रेलवे-स्टेशन पर डाउन    फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन पहुंच रही हैं और उक्त ट्रेन के एस 2 कोच में एक महिला को प्रसव पीड़ा से काफी परेशान हो रही हैं।,तत्काल रेल सुरक्षा बल की टीम व चिकित्सा सहायता को, डॉ. जे के प्रसाद, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आईसी जमालपुर एक कुशल सर्जन, की एक टीम के नेतृत्व में मां की देखभाल की और कुशलता पूर्वक बच्चे को जन्म देने के लिए कार्रवाई की।चिकित्सक ने बताया किमाँ को अत्यधिक रक्तस्राव का सामना करना पड़ा और पेरिनियल में खतरनाक दरार का सामना करना पड़ा। डॉ. जे के प्रसाद के मार्गदर्शन में, मेडिकल टीम ने पेरिनियल टियर का सफलतापूर्वक प्रबंधन किया और मां और नवजात शिशु दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की। डॉ. प्रसाद और उनकी टीम द्वारा प्रदान किए गए समय पर हस्तक्षेप और कुशल देखभाल ने एक संभावित चिकित्सा संकट को टाल दिया और इसमें शामिल सभी लोगों को राहत और कृतज्ञता प्रदान की। इस ऑपरेशन का सफल परिणाम अस्पताल की दो नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ की मेडिकल टीम के सहयोगात्मक प्रयासों से संभव हुआ। रेलवे सुरक्षा बल ने भी स्थिति को प्रबंधित करने और मरीज की सुरक्षित डिलीवरी की सुविधा में रेल सुरक्षा वल के एसआई शंभु दास
एलसी अंकिता,सीटी ठाकुर पार्टिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments