मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- तेनुघाट पंचायत में पिछले एक सप्ताह से पानी को लेकर कर हा हा कार मचा हुआ है । तेनुघाट के ग्रामीणों ने विधायक को इसकी सूचना दी सूचना पाकर पेय जल आपूर्ति मुद्दा को गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने पेय जल एवं स्वच्छता विभाग कार्यपालक अभियंता शशि शेखर सिंह, सहायक अभियंता शास्त्री शाह, कार्यपालक अभियंता बांध प्रमंडल तेनुघाट रंजीत कुजूर तथा तेनुघाट संवेदक सुजीत कुमार सिन्हा को आवासीय कार्यालय बुलाकर समस्या की जानकारी ली । तेनुघाट ग्राम पंचायत मुखिया प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव एवं जिप सदस्य माला कुमारी के समक्ष उन्होंने पेयजल आपूर्ति में उत्पन्न समस्या को अतिशीघ्र निष्पादन पेयजलापूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया । पेयजल आपूर्ति में उत्पन्न समस्या से विधायक को अवगत कराया गया । अधिकारी एवं संवेदक ने बताया कि इंटक वेल के गेट में जाम हो जाने के कारण नहर से पानी इंटेक वेल तक नहीं पहुंच पा रही है, जिसके कारण पानी आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो रहा है । जब तक नहर बंद नहीं होगा तब तक इंटक वेल के अंदर घुसकर कम करना संभव नहीं । कार्यपालक अभियंता बांध प्रमंडल को निर्देश दिया गया की कल शुक्रवार को सुबह दस बजे से 5 घंटा के लिए नहर बंद किया जाएगा । इंटेकवेल में काम होने के बाद नहर सुचार रूप से चालू कर दिया जाएगा ।
0 Comments