गिरिडीह पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी के आवासीय कार्यालय परिसर में भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष द्वारा महादेव दुबे को जिला अध्यक्ष मनोनयन को लेकर स्वागत मे अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
गिरिडीह ---- भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी के झारखंड प्रदेश का अध्यक्ष बनने के बाद नई प्रदेश कमिटी का गठन किया गया था । उसके पश्चात उनके नेतृत्व मे बीते दिनों प्रदेश भाजपा द्वारा झारखंड के सभी जिलों मे नए जिलाध्यक्षों एवम प्रभारियों की घोषणा की गई । जिलाध्यक्षों की नई सूची में भारतीय जनता पार्टी गिरिडीह जिलाध्यक्ष के रूप एक बार पुनः महादेव दुबे को लगातार दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी गिरिडीह जिला अध्यक्ष का कमान सौंपा गया । जिसके बाद जिलाध्यक्ष को लगातार बधाइयों का तांता निरंतर चलता रहा । इसी कडी मेशनिवार को गिरिडीह के निवर्तमान विधायक निर्भय शाहाबादी के नेतृत्व में उनके उनके आवासीय परिसर मे अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस समारोह में काफी संख्या में भाजपा के ज्येष्ठ श्रेष्ठ नेतागण और कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम की शुरुवात पारंपरिक तरीके से श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवम पंडित दीनदयाल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद सामूहिक वन्देमातरम गीत के साथ हुई ।
इस दौरान सर्व प्रथम पूर्व विधायक ने जिलाध्यक्ष श्री दुबे को शॉल, बुके और मोमेंटो प्रदान कर उनका अभिनंदन किया । इसके पश्चात उपस्थित तमाम भाजपाइयों ने फूल और बुके भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया।इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री शाहाबादी ने अपने संबोधन में कहा की जिलाध्यक्ष महादेव दुबे का कार्यकाल अनुकरणीय रहा है । उनहोने विपरीत परिस्थितियों में भी सभी कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करते हुए कुशल संगठन कर्ता और नेतृत्वकर्ता का उदाहरण प्रस्तुत किया है । उनके नेतृत्व में शत प्रतिशत सफल कार्यक्रम का हमेशा ही आयोजन हुआ । उन्होंने कहा की यह हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए भी गौरव का क्षण है की पूरे प्रदेश में गिरिडीह जिला इनके नेतृत्व में अग्रणी रहा तथा इनको पुनः जिलाध्यक्ष का दायित्व मिलने से संगठन सशक्तिकरण की दिशा में किए जा रहे प्रयास को और भी बल मिलेगा तथा हम सभी को यह पूर्ण विश्वास है की इस बार लोकसभा के साथ साथ गिरिडीह जिले के छहों विधानसभा पर भाजपा का परचम लहरायेगा ।
जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन मे अभिनंदन समारोह के आयोजन के प्रति पूर्व विधायक श्री शाहाबादी एवम नेता व कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मानित किए जाने पर आभार व्यक्त किया तथा उन्होंने कहा की आपके द्वारा दिए गये सम्मान से वे भाव विभोर है । अपने संबोधन में उन्होंने अपने राजनीतिक संघर्ष और संगठन के कार्यों के प्रति अपने समर्पण को लेकर अनुभवों को साझा किया तथा कहा की भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी इसलिए है क्योंकि यहां कार्यकर्ता ही सबकुछ है । यहां का कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष हो या प्रधानमंत्री हो या और भी कोई जिम्मेवारी वाला पद हो एक साधारण कार्यकर्ता अपने समर्पण के बदोलत इसे आगे बढाता है । उन्होंने संगठन द्वारा निर्देशित कार्यों और कार्यक्रमों का एक टास्क के रूप में लेने की बात कहा तथा कहा की संगठन आपके कार्यों को देखती और उसी आधार पर कार्यकर्ताओं को परखती है और फिर दायित्व प्रदान करती है । इस अवसर पर जिला महामंत्री सुभाष चन्द्र सिन्हा एवम संदीप डंगायच ने भी स्वागत संबोधन किया । कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा ने किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परिषद् अध्यक्ष मुनिया देवी, कोषाध्यक्ष मुकेश जालान, ओबीसी मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता ई. विनय कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष श्याम प्रसाद, संजय सिंह, सदानंद राम, जिला मंत्री नवीन सिन्हा, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ राजेश पोद्दार, महिला मोर्चा अध्यक्ष संगीता सेठ, प्रदेश मंत्री विनीता कुमारी, प्रदेश नेत्री पूनम प्रकाश, उषा कुमारी, संजू देवी, किरण पांडेय, भाजपा नेता अनूप सिन्हा, सीताराम वर्मा, संजीत सिंह पप्पू, अशोक सिंह, पवन शर्मा, अजीत राम, अशोक केशरी, ओम प्रकाश गुप्ता, प्रकाश दास, गोपाल विश्वकर्मा, गोविंद तुरी, सुरेश सिन्हा समेत भाजपा के सैंकड़ों सम्मानित नेतागण एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।
0 Comments