Translate

स्योहारा ब्रेकिंग अमीन अहमद के साथ

स्योहारा ब्रेकिंग अमीन अहमद के साथ

स्थानीय थाने में तैनात जांबाज और ईमानदार हेड का.विपिन कुमार ने एक बार फिर दी इंसानियत की मिसाल.स्कूल के अंदर फंसी हुई एक भूखी और बेबस कूतिया को आधी रात के बीच सीढ़ी लगाकर निकाला बाहर.भूख से तड़प रहे मासूम पिल्लो ने मां को पाकर दी विपिन कुमार को दुआएं.शनिवार को भूलवश स्कूल में बंद हो गई थी कूतिया जो दोपहर से रात तक रो रो कर बाहर निकलने को थी परेशान हेड.का विपिन कुमार की गई नज़र तो सीढ़ी लगाकर और कड़ी मशक्कत के बाद कूतिया को निकाला बाहर।

Post a Comment

0 Comments