Translate

गिरिडीह समाहरणालय परिसर से रन फोर रोड सेफ्टी के तहत दौड़ कार्यक्रम का आयोजन गिरिडीह जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी के अगुआई मे किया गया ।

गिरिडीह --- गिरिडीह समाहरणालय परिसर से रन फोर रोड सेफ्टी के तहत दौड़ कार्यक्रम का आयोजन गिरिडीह जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी के अगुआई मे किया गया । जिसमे परिवहन विभाग के सभी अधिकारियों समेत कर्मचारी व यातायात डीएसपी अनूप कर्केटा के साथ यातायात पुलिस के कर्मी, नेहरू युवा केन्द्र एवम सुभाष बी एड कॉलेज के प्रशिक्षु छात्रों के साथ प्राचार्य ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।

 रन फोर रोड सेफ्टी दौड़ में तीन लोगो को हेलमेट और शील्ड देकर परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्सशी ने सम्मानित किया ।

बताते चलें कि आज के इस दौड़ कार्यक्रम का सफल आयोजन के साथ ही पिछले एक महीने से चलाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 का समापन किया गया । मौके पर सड़क परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी और सुभाष बी एड कॉलेज के प्राचार्य ने संबोधित करते हुए समापन और रोड सेफ्टी की जानकारी देते हुए कहा कि युवाओं को जागरूक करना सबसे मुश्किल काम होता है और हमने ये कार्य करने का सफ़ल प्रयास किया है ।

Post a Comment

0 Comments