Translate

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा पैदल अयोध्या धाम जा रहे राम भक्तों का श्री राम जानकी हनुमान मंदिर बड़ा चौक में स्वागत किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा पैदल अयोध्या धाम जा रहे राम भक्तों का श्री राम जानकी हनुमान मंदिर बड़ा चौक में स्वागत किया गया। 

गिरिडीह  ---   अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद तथा राष्ट्रीय बजरंग दल द्धारा गिरिडीह जिला के अंतर्गत गांडेय प्रखंड से पैदल यात्रा करते हुए अयोध्या धाम श्री राम लला के दर्शन के लिए जा रहे राम भक्तों का संगठन के द्वारा स्वागत किया गया ।  इन चार राम भक्तो के नाम शंकर मंडल, गोविंद तुरी, खरविंद्र मंडल, मिलो साव है ।इन सभी राम भक्तों का राष्ट्रीय बजरंग दल नगर समिति के द्वारा बडा चोक  श्री राम जानकी हनुमान मंदिर में स्वागत किया गया । इस अवसर पर नगर पालक रवि शंकर पांडे, अध्यक्ष अजय देव, विजयमल पांडे, महामंत्री सीताराम हिंदू, नगर कार्यकारी अध्यक्ष जगत जी, उपाध्यक्ष राहुल चंद्रवंशी, महामंत्री रौनक मिश्रा, मंत्री रोहन वर्मा, आदर्श कुमार, नीरज ठाकुर  सहित संगठन के कार्यकर्ता गण मोजूद थे । सभी ने उनकी यात्रा मंगलमय की प्रार्थना की तथा अपनी शुभकामनाए भी दी ।

Post a Comment

0 Comments