जूनियर बॉयज क्लब इंदिरा कॉलोनी द्वारा सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया।
वही शुक्रवार को मूर्ति विसर्जन भी किया गया।
गिरिडीह ---- बसंत पंचमी के दिन यात्रा यानी बुधवार को सरस्वती पूजा के दिन गिरिडीह के विभिन्न शहर के चौक चौराहा मोहल्ले में स्कूल, कॉलेज में शिक्षण संस्थानों में जहां सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था । वहीं गिरिडीह के इंदिरा कॉलोनी में भी जूनियर बॉयज क्लब द्वारा भी सरस्वती पूजा अनुष्ठान का आयोजन पूरे विधिवत रूप से किया गया था । इसे लेकर बुधवार बसंत पंचमी के दिन तथा गुरुवार को तथा शुक्रवार को मां शारदे की विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई तथा प्रसाद वितरण किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया । वहीं शुक्रवार संध्या बेला में प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस बारे में बताया कि यहां बच्चों द्वारा सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया और पूरे हर्ष और उल्लास के साथ बच्चों द्वारा सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया है । वंही इस पूरे सरस्वती पूजा अनुष्ठान कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने में समिति के समिति के बच्चों के अलावा उनके माता-पिता तथा परिजनो का भी सराहनीय सहयोग रहा । वहीं विसर्जन की सबसे बड़ी बात यह रही कि पुरुष, बच्चों के साथ महिलाएं भी शामिल हुई । विसर्जन में शामिल हुए सभी सदस्य ने नाच गाना गाकर पूरे आस्था और श्रद्धा पूर्वक नम आंखों से माता को विदा किया ।पुजा में मयंक कटरियार, प्रियांशु कटरियार, मयूर कटरियार, अंश कटरियार, बाहुबली, अक्षिता, अंकिता, छोटकी, सुक्खू कुमार, बिल्ला कुमार, प्रितू कुमार, चाहित कुमार, अर्पित, आलोक, डुग्गू, विशाल, इसान, प्रणय कटरियार, कुणाल कटरियार, मनीष कटरियार, विशाल कटरियार, हेमा देवी, ज्योति देवी, अनुजा देवी, मुकूलिका देवी सहित अन्य मौजूद थे ।
0 Comments