Translate

काठीकुंड प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-7 पर आर बी
 डब्ल्यू टीम का कब्जा बरकरार। 
समापन समारोह में पहुंचे आलोक कुमार सोरेन। 
   
दुमका/काठीकुंड-04/02/2024
प्रतिवर्ष की भाँति काठीकुंड प्रीमियर लीग सीजन-7 का समापन,शानदार और रोमांचक मैच के साथ संपन्न हुआ। फाइनल मैच का उद्घाटन झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य सह शिकारीपाड़ा विधानसभा के लोकप्रिय युवा नेता आलोक कुमार सोरेन के द्वारा खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त कर तथा बैटिंग कर के किया गया। 
           सर्वप्रथम मुख्य अतिथि आलोक कुमार सोरेन,विधायक प्रतिनिधि जॉन सोरेन,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष हाजी अब्दुल जब्बार अंसारी,समाजसेवी प्रवीर सोरेन का जोरदार स्वागत किया गया।
       अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने सर्वप्रथम आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए खिलाड़ियों को लग्नपुर्वक निरन्तर खेलने को प्रेरित किया,जिससे कि  वर्तमान झारखंड सरकार के खेल नियोजन नीति तथा अन्य योजनाओं का लाभ लेकर जीवन में सफल हो सकें।वर्तमान परिदृश्य में विपक्षी दल झारखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से घबरा कर उन्हें अस्थिर करने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग लगातार कर रहे हैं। लेकिन जनता उनके बहकावे में नहीं आने वाली है, हमारी झारखंड सरकार सुरक्षित है और अगले चुनाव में हम और मजबूती के साथ वापसी करेंगे। 
                  रोमांचक फाइनल मैच के विजेता आर बी डब्ल्यू टीम को मुख्य अतिथि आलोक कुमार सोरेन के द्वारा विजेता ट्राफी तथा नकद 30 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया, उपविजेता बीडीएस टीम को विधायक प्रतिनिधि जॉन सोरेन जी के द्वारा ट्राफी तथा नकद 20 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज रहे आर बी डब्ल्यू के कप्तान असलम अंसारी को समाजसेवी प्रवीर सोरेन के द्वारा पुरस्कृत किया गया।प्रतियोगिता में अधिकतम रन तथा छक्का लगाने के लिए बीडीएस के कप्तान आरिफ अनवर को झामुमो प्रखंड अध्यक्ष हाजी अब्दुल जब्बार अंसारी के हाथों पुरस्कृत किय गया।फाइनल प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच रहे आर बी डब्ल्यू टीम के कप्तान असलम अंसारी को झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ता रजनीश कुमार के द्वारा बैट, वाॅल, टोपी देकर पुरस्कृत किया गया तथा प्रतियोगिता में अधिकतम विकेट लेने वाले परी वारियर्स के कप्तान नसीम अंसारी को झामुमो प्रखंड अध्यक्ष हाजी अब्दुल जब्बार अंसारी के हाथों पुरस्कृत किया गया।
      इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष असलम अंसारी,सचिव आरिफ अनवर,संरक्षक सिद्दीक अंसारी, आदिल अंसारी, इकरामुल अंसारी,लतीफ अंसारी,मंझला अंसारी,खुर्शीद अंसारी,अनस मलिक,अनुराग सोरेन,अतीस जावेद,विजय मड़ैया,मुज्म्मील शेख,अब्दुल मन्नान,क्युम अंसारी, शब्बीर अंसारी,अक्सर अंसारी, परवेज अंसारी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता और हजारों दर्शक उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments