Translate

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात को गिरिडीह पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी के आवासीय कार्यालय में विभिन्न बूथो के भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने सुना

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात को गिरिडीह पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी के आवासीय कार्यालय में विभिन्न बूथो के भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने सुना

गिरिडीह ----- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मन की बात रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से देश की जनता को संबोधित किया । इसे लेकर के कार्यक्रम के निमित गिरिडीह के निवर्तमान विधायक निर्भय शहाबादी ने बूथ संख्या 60, 61, 62, 63, 64 के तहत सामूहिक रूप से अपने आवासीय कार्यालय में भाजपा के नेता, कार्यकर्ताओं एवं बूथ के सदस्यों के साथ वर्चुअल माध्यम से पीएम के संबोधन को सुना ।

इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 110वां एपिसोड आज हम सभी भाजपा के साथियों ने सुना । उनका संबोधन हमेशा से प्रेरणादाई रहा है । आज भी उन्होंने महिला सशक्तिकरण, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने, पशुपालन, युवाओं के नई तकनीक के साथ आगे बढ़ने, सोशल मीडिया पर कार्य करने वाले इनफुलेंसर एवम डिजिटल क्रिएटर को प्रेरित करते हुए उनका जिक्र किया । उन्होंने 

कहा कि की उनके नेतृत्व में देश आगे बढ़ा है, बढ़ रहा है तथा सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हो रहा है । इस दौरान भाजपा गिरिडीह जिला के महामंत्री सुभाष चंद्र सिन्हा, संदीप डंगायच, भाजपा नेता अशोक सिंह, संजय सिंह, उत्तम लाला, सुरेश सिंहा, दीपक शर्मा, वीरेंद्र वर्मा, प्रकाश दास, शिवपूजन ठाकुर, विजय दास समेत कई लोग उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments