Translate

गिरिडीह सदर एसडीपीओ के रूप में बिनोद रवानी ने प्रभार ग्रहण किया।

गिरिडीह सदर एसडीपीओ के रूप में बिनोद रवानी ने प्रभार ग्रहण किया। 

गिरिडीह ------ तबादले के बाद गिरिडीह के 30वे सदर एसडीपीओ के रूप में बिनोद रवानी ने रविवार को प्रभार ग्रहण कर लिया । पुराना पुलिस लाइन के एसडीपीओ कार्यालय में निवर्तमान एसडीपीओ अनिल सिंह ने नए सदर एसडीपीओ बिनोद रवानी को कागज़ी खानापूर्ति के बाद प्रभार ग्रहण कराया । इधर प्रभार ग्रहण करने के बाद जिले के नवपदस्थापित एसडीपीओ बिनोद रवानी ने कहा कि सदर अनुमंडल में हर गैर कानूनी कारोबार को रोकना उनकी पहली प्राथमिकता होगी । एसडीपीओ बिनोद रवानी ने कहा की असामजिक तत्वों के खिलाफ भी कड़ी कारवाई होगी । उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर अपराध रोकने की दिशा में भी आम लोगो का सहयोग लिया जाएगा । इधर नवनियुक्त एसडीपीओ बिनोद रवानी को जेएमएम नेता अजीत कुमार पप्पू, प्रदोष कुमार के साथ लडडू खान ने बुके देकर स्वागत किया । बताते चले कि इससे पहले भी बिनोद रवानी गिरिडीह के डीएसपी वन के रूप में अपना कार्यकाल पूरा कर चुके है । बेहतर छवि के कारण बिनोद रवानी डीएसपी के रूप में गिरिडीह के काफी चर्चित भी रहे थे । इसके बाद उनका तबादला मधुपुर एसडीपीओ के रूप में कर दिया गया था ।

Post a Comment

0 Comments