Translate

सीतामढ़ी जिला के बहु-चर्चित बथनाहा थाना में न्यू थाना अध्यक्ष धनंजय चौधरी ने अपना कार्य भार संभाल लिया है।

सीतामढ़ी जिला के बहु-चर्चित बथनाहा थाना में न्यू थाना अध्यक्ष धनंजय चौधरी ने अपना कार्य भार संभाल लिया है। 

बथनाहा थाना परिसर में विदाई सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को कर  निवर्त्तमान थाना अध्यक्ष सह इन्स्पेक्टर अशोक कुमार सिंह का भावभीनी विदाई सैकड़ो लोगों के बीच किया गया।

इस मौके पर बथनाहा थाना के न्यू थाना अध्यक्ष धनंजय चौधरी को फूल का गुच्छा देकर सम्मानित करते हुए, सीतामढ़ी जिला के एन्टी करप्शन अभियान के नेतृत्व कर्त्ता सह सब तक न्यूज जेकेवाई की आवाज के संस्थापक जलेश्वर कुमार यादव ने नए थाना अध्यक्ष धनंजय चौधरी से कहा कि सीतामढ़ी जिला जगत जननी माता जानकी की जन्म भूमि है। इस जिला के अन्तर्गत बथनाहा थाना का कमान आपको सौपा गया है। मैं उम्मीद करता हूॅं कि आपके नेतृत्व में बथनाहा थाना क्षेत्र के लोग पूर्व की भांति अमन-चैन की जिन्दगी जीए। जो भी कुछ काम छूट गया है। आपके नेतृत्व में पूरा हो।
मीडिया के सवाल पर न्यू थाना अध्यक्ष धनंजय चौधरी ने कहा कि इन्स्पेक्टर अशोक कुमार सिंह जैसे ईमानदार थाना अध्यक्ष इस थाना को चला रहे थे। मैं उनकी गरिमा को बनाए रखूंगा। सिर्फ व सिर्फ जनता का हमें ससमय सहयोग चाहिए। 

मौके पर पूर्व सैनिक अनिल कुमार, सिपाही रीति राज, विक्की कुमार यादव, पप्पू कुमार यादव, पूर्व एमएलसी राज किशोर कुशवाहा, अंचलाधिकारी आनंद कुमार, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि अप्पू कुमार, मुखिया शम्भू राय, मोहम्मद मुस्लिम, श्याम जी कुमार, पीएसआई अजय कुमार, सिपाही विक्की कुमार यादव के अलावा सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments