गिरिडीह ----- अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद नगर समिति के तत्वाधान में बुधवार को पुलवामा बलिदानियों को भाव पूर्वक श्रद्धांजलि कार्यक्रम टावर चौक गिरिडीह पर संपन्न हुआ । बुधवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद तथा राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा पुलवामा मे हुए बलिदानों को श्रद्धांजलि अर्पण किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालक रवि शंकर पांडे जिला महामंत्री सीताराम हिंदू ने कहा कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में बलिदान हुए वीर जवानों को वे सभी नमन करते हैं और राष्ट्रीय बजरंग दल के नेतृत्व में राष्ट्रभक्ति बजरंगी में जागृत की जाती है । जिससे आने वाले समय में सनातन धर्म की रक्षा हो सके । उन्होंने कहा कि पश्चिमी सभ्यता जो देश के युवाओं को भ्रमित कर हमारे समाज को तोड़ रही है हम सब उसके विरोधी हैं । वही मोके पर जिला अध्यक्ष रितेश पांडे ने पूजा समिति से निवेदन किया कि वे असभ्य गानो पर विशेष ध्यान रखें । साथ ही उन्होंने सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं भी दी ।इस अवसर पर हिंदू हेल्पलाइन के जिला प्रमुख रामबाबू गुप्ता, अहिप नगर अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा, कार्यकारी अध्याक्ष जगत कुमार, राष्ट्रीय बजरंग दल नगर कार्यकारी अध्यक्ष राहुल बरनवाल, नगर महामंत्री रौनक मिश्रा, मंत्री रोहन वर्मा, नगर उपाध्यक्ष आदर्श कुमार, सिन्तु कुमार रवानी, भाजपा नेता विनय सिंह एवं दयानंद कुमार साहू उपस्थित थे ।
0 Comments