सज्जन कुमार गर्ग
मुंगेंर।लखीसराय में हुए भीषण सड़क हादसा ने जमालपुर नगर वासियों के लिए सुबह-सुबह बुरी खबर लेकर आई। इस सड़क हादसा में मुंगेर जिला मुख्यालय केजमालपुर शहर के आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।मौत की खबर मिलते ही पूरे जमालपुर शहर में शोक की लहर दौड़ गई, वही परिजनों में बीच कोहराम मच गया है।जो कोई भी इस घटना के बारे में सुना सबकी आंखे नम हो जा रही थी।पीड़ित परिवार को ढांढस देने के लिए आस-पड़ोस के लोग जुटे हुए है।लोगो ने बताया कि अधिकांश युवक दिन में पढ़ाई करते थे और रात्रि में कैटरर्स मे काम कर पार्ट टाइम जॉब भी करते थे। जमालपुर के जहाँगीरा नया तोला केशोपुर, लक्ष्मणपुर, नयागांव के युवक सिकंदरा कैटरर्स का काम करने के लिए गए हुए थे।ओर मंगलवार-बुधवार की देर रात्रि लगभग ढाई तीन बजे करीब कैटरर्स का काम करके एक टेम्पो से रात्रि में जमालपुर लौट रहे थे।इसी बीच लखीसराय-सिकंदरा के एनएच के बिहरौरा के नजदीक अज्ञात वाहन ने टेम्पो में जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गया। इस सड़क हादसा में एक ही परिवार के दो-दो सगे भाई की मौत हो गई है।सभी घरों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है,आसपास के सभी लोग घटना सुनकर स्तब्ध, हर कोई सांत्वना देते नजर आते है।घटना में जमालपुर थाना क्षेत्र के जहाँगीरा निवासी छितो पासवान का दो पुत्र 24 वर्षीय अमित कुमार,एवं 20 वर्षीय दीवाना कुमार, विरो पासवान का दो पुत्र 24 वर्षीय विकास कुमार एवं अंकित कुमार, धर्मेंद्र पासवान का 18 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार,हीरा पासवान का 20 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार,उपेंद्र पासवान का 18 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार जगदीशपुर निवासी शंकर पासवान का 24 वर्षीय पुत्र किशन कुमार एव टेम्पो चालक महिसोना निवासी जगदीश गोस्वामी का पुत्र मनोज गोस्वामी की मौत हो गई।इसके साथ ही जहाँगीरा निवासी संजीव पासवान का पुत्र रितिक कुमार, छितो पासवान का पुत्र सागर कुमार, लाखो पासवान का पुत्र साहिल कुमार, विरजु पासवान का पुत्र सावन कुमार वही नयागांव निवासी संजीत कुमार उर्फ संजू गंभीर रूप से घायल है। जिसका ईलाज पीएमसीएच में चल रहा है।वही शव पहुंचने पर आक्रोशित लोगो ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।मृतक के पिता उपेंद्र पासवान ने बताया की उनके जीने का सहारा ही खत्म हो गया अब वे किसके सहारे जीयेगें । वही घर का कमाने वाला सदस्य था ।तो स्थानीय ग्रामीण आकाश ने बताया की इस महल्ले के कई युवा पढ़ाई के साथ कैटरिंग करने का काम करते है ।पर अब उन परिवारों में कोई कमाने वाला नही बचा है ।साथ ही बताया की जिला प्रशासन से मांग किया जाता है की जो भी मुआवजा का प्रावधान हो वो जल्द से मिल जाय । वहीं इस मामले में मुंगेर सदर एसडीओ ने बताया की परिवार वालों को 20 हजार और 3 हजार का मुआवजा तुरंत दे दिया जायेगा और एक्सीडेंटल कलेम भी इन लोगों को जल्द मिल जाय इसके लिए जिला प्रशासन पहल कर रही है।वही पीड़ित परिवार को ढांढस देने के लिए आस-पड़ोस के लोग जुटे रहें। हादसे में जमालपुर के युवको की मौत पर मुंगेर के सांसद राजीव रंजन ललन सिंह ने शोक सम्वेदना प्रकट करते हुए सरकारी सुविधा दिलाने का हर संभव प्रयास की बात कही,जमालपुर विधानसभा के पूर्व विधायक सह पूर्व ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार सहित विभिन्न राजनीतिक तथा समाजिक संगठन के लोगो ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की।
0 Comments