अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर श्री आरके महिला कॉलेज गिरिडीह में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
गिरिडीह ---- अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर आज आर के महिला कॉलेज गिरिडीह में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या मधु श्री सेन सान्याल ने किया । कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्या ने अपने उद्बोधन में अपनी स्वरचित बांग्ला कविता को प्रस्तुत किया तथा उसे हिंदी में अनुवाद कर समस्त श्रोताओं को बताया । इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत पोलमी सरकार द्वारा बांग्ला गायन से की गई । इसके बाद एक के बाद एक सभी व्याख्याताओं ने अपनी बातें रखी । इस क्रम में मातृभाषा की महत्ता पर डॉ प्रभात कुमार ने बातें रखीं, डॉ आतिश रंजन ने भारतीय संविधान में मातृभाषा,
प्रो लखन राम ने खोरठा गायन, रेखा झा ने मैथिली गायन, प्रो पूनम पी मुंडू ने मुंडारी भाषा में झारखण्डी संस्कृति, प्रो साजिया शबनम ने मिर्जा गलिब के नज़्म, प्रो महेश अमन ने खोरठा कविता तथा कॉलेज की छात्राओं के द्वारा कर्मा नृत्य प्रस्तुत किया गया ।
धन्यवाद ज्ञापन प्रो सुशील रॉय ने दिया तथा मंच संचालन प्रो रेणुका साहू ने किया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ संजीव सिन्हा, डॉ ज्योति चौधरी, डॉ रश्मि मसीह, प्रो पूनम, प्रो अर्चना, प्रो कंचन अन्य शिक्षकेत्तर कर्मी तथा सैकड़ों की संख्या में छात्राएँ उपस्थित थीं ।
0 Comments