Translate

झारखंड के मुख्यमंत्री माननीय चंपई सोरेन से बेरमो जिला बनाने को लेकर गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो के पहल पर बेरमो जिला बनाओ के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता हुई ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- झारखंड के मुख्यमंत्री माननीय चंपई सोरेन से बेरमो जिला बनाने को लेकर गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो के पहल पर बेरमो जिला बनाओ के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता हुई । वार्ता में समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, महासचिव वकील प्रसाद महतो, सह संयोजक कुलदीप प्रजापति, मिथुन चंद्रवंशी, मुकेश कुमार शामिल थे । विधायक श्री महतो ने माननीय मुख्यमंत्री को बताया कि अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में 80 दिनों से अनिश्चितकालीन समिति के संयोजक संतोष नायक धरना पर बैठे है । मुख्यमंत्री श्री सोरेन के सकारात्मक आश्वासन पर तत्कालीन धरना प्रदर्शन को स्थगित करने का निर्णय समिति के द्वारा ली गई । विधानसभा से जिलाधिकारी को फोन कर कहा की प्रशासन की एक प्रतिनिधि को धरना प्रदर्शन स्थल भेज तत्काल धरना से उठाने का अनुरोध किया गया ।

Post a Comment

0 Comments