बेरमो - सरस्वती पूजा के परिप्रेक्ष्य में आज बीटीपीएस थाना परिसर में थाना प्रभारी रमाकांत गुप्ता की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई,समिति में आए गण- मान्य लोगों को संबोधित करते हुए, थाना प्रभारी ने कहा कि पूजा में किसी तरह का व्यवधान ना आए शांति पूर्वक पूजा संपन्न कराने को लेकर अपनी बात रखे कहा कि पर्व को आपसी भाईचारगी से मनाते हुए,भाईचारा का संदेश दे और ऐसे भी ये क्षेत्र आपसी भाईचारा का संदेश समय समय पर देता है,साथ ही उन्होंने कहा डीजे साउंड पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा, वा किसी भी सूरत में 15 फरवरी को मूर्ति विसर्जन कर दे, अगर किन्ही पूजा कमिटी को पूजा बढ़ाना है या 15 को विसर्जन नही करते हैं तो वो एस डी ओ बेरमो से अनुमति ले पुलिस हर कदम पर आपके साथ है। किसी तरह की बात हो तो सूचना दे, उपदर्बियों पर पूरी नजर रहेगी साथ ही उन्होंने कहा कि सभी सी सी टीवी कैमरे के निगरानी में रहेंगे। वही बैठक समापन् की घोषणा समाज सेवी जोगेंद्र गिरी उर्फ़ बाबूलाल गिरी ने किया इस अवसर पर सभी पूजा कमिटी के अलावा विभिन्न जगहों से आए लोगों ने अपनी अपनी बात रखी,
गणमान्य लोगों में मुखिया संघ के अध्यक्ष चंद्रदेव घांसी,,जोगेंद्र गिरी,अख्तर अंसारी, सुजायत हुसैन,मंजूर अंसारी,मनीर आलम,,भुनेश्वर साहू ,बब्लू फ्रांडिस, मंजूर आलम, मुखिया तापेश्वर महतो,मुखिया सुदेश मुंडा,दीपक रजक आदि ने अपने अपने विचार रखे।
0 Comments