रेल प्रबंधक ने समारोह स्थल का लिया जायजा ,, अमृत भारत स्टेशन योजना के दूसरे चरण की आज,, प्रधानमंत्री रखेगें आधार शिला,,
सज्जन कुमार गर्ग
मुंगेर।अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दूसरे चरण की पूर्व रेलवे क्षेत्र के आने वाले मुंगेर सहित बिहार तथा झारखंड क्षेत्र के परियोजनाओं का प्रंधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 26 फरवरी को अधारशिला रखेगें।इस आशय की जानकारी मंडल रेल प्रबंधक विकास कुमार चौबें ने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारो को देते हुए उन्होनें कहा कि स्थानीय निवासियों को सुलभ तथा सरल यातायात मौहाया करने के लिए लिमिट हाइट सबवे अर्थात सीमित ऊंचाई वाले सुरंग तथा रोड अंडर ब्रिज अथवा निचली सड़क पुल के निर्माण की मंजूरी दी गई है । मोके पर,स्टेशन अधीक्षक राहुल कुमार इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सपेट, जन संपर्क पदाधिकारी प्रणय कुमार मोजूद थें। रेल प्रबंधक श्री चौबे ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के पहले चरण में जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया था अब उसे चालू कर स्थानीय निवासियों को सौंप दिया जाएगा।दूसरे चरण में कई महत्वपूर्ण स्थलों पर नई योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा तथा भविष्य में और विकसित परिवेश बनाने के साथ अग्रसर है।इसके लिए रेल मंत्रालय ने बिहार क्षेत्र के लिए लगभग 84.75 करोड़ रुपए तथा झारखंड क्षेत्र के लिए 158.5 करोड़ रुपए आवंटित किया है इसके लिए बिहार के क्रमशः मुंगेर के लिए 4.48 करोड़,बांका के लिए 22 करोड़,आरहा के लिए 5.98 करोड़, भागलपुर के लिए 29 करोड़ तथा झारखंड के दुमका के लिए 15.55 करोड़, गोड्डा के लिए उनीस करोड़, काडेरमा के लिए दस करोड़, राजमहल के लिए छ करोड़ इत्यादि स्टेशन के आसपास के क्षेत्र को चिन्हित किया गया है। उन्होने कहा कि इन क्षेत्रों में निर्माण कार्य तेज गति से किया जा रहा है,जिसमें सेकुछ परियोजनाएं अपनी अंतिम स्वरूप देने की दिशा में है तथा शेष परियोजनाओं का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वार 26 फरवरी 2024 को किया जाना निश्चित किया गया है।इस के पूर्व उन्होने मुंगेर रेलवे-स्टेशन पर आयोजित समारोह स्थल चल रही तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए,उन्होनें बताया कि समारोह मे स्थानीय सासंद,विधायक विशिष्ठ लोग रहेगे।वही उनहोने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जमालपुर जंक्शन स्टेशन मे चल रहे कार्य का जायजा लिया,उन्होने स्पष्ट रूप से कार्य करने वाली एजेंसी को कहा कि निधारित समय पर कार्य पूरा किया जाना हैं,इस मे कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी,उन्होंने बताया कि स्टेशन पर जो निर्माण कार्य चल रहा है।उसमें अंडर ब्रिज फुट ओवर ब्रिज के अलावा लिफ्ट और ऐसे अन्य कई नई चीज स्टेशन पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए लगाया जाएगा और जमालपुर स्टेशन यहां आने वाले रेल यात्रियों को काफी आकर्षित करेगा।
0 Comments