Translate

प्लैटिनम जुबली वर्ष पर,सेंट मेरी थॉमस के सम्मान में ‘‘सेंट थॉमस क्विज‘‘का आयोजन,,,विजेता टीम को अतिथि ने ‘‘ पवन गर्ग मेमोरियल ट्राफी‘‘प्रदान किया,,

प्लैटिनम जुबली वर्ष पर,सेंट मेरी थॉमस के सम्मान में ‘‘सेंट थॉमस क्विज‘‘का आयोजन,,,विजेता टीम को अतिथि ने ‘‘ पवन गर्ग मेमोरियल ट्राफी‘‘प्रदान किया,,
सज्जन कुमार गर्ग 
जमालपुर।शिक्षा के क्षेत्र में ख्यातिप्राप्त शिक्षण संस्थान नोट्रेडेेम अकादमी जमालपुर के प्लैटिनम जुबली वर्ष का नोट्रेडेेम अकादमी के     सभागार में पूर्ववर्ती छात्र संगठन के द्वारा सेंट मेरी थॉमस के सम्मान में ‘‘सेंट थॉमस क्विज‘‘का सफल आयोजन किया, जहां संपूर्ण भारत से ग्यारह नोट्रेडेम स्कूल मिबिक, बाढ़, सम्बक, केंजलिया, पटना, दिल्ली, मुंगेर, जमालपुर, असम, दार्जलिंग, गुमला के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें नोट्रेडेम पटना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसको पवन गर्ग  मेमोरियल टॉफी उसके भाई सज्जन गर्ग  मुख्य अतिथि रिजनल आफिस के डिप्टी सिक्रेट्री अशोक कुमार सिंह, प्राचार्या मेरी मीना व विवेक सरोज ने संयुक्त रुप से प्रदान किया,द्वितीय स्थान नोट्रेडेम मुंगेर एवं तृतीय स्थान नोट्रेडेम दिल्ली ने प्राप्त किया,वही चर्चित क्विज मास्टर पूर्ववर्ती छात्र रवि गर्ग ने कुशलता पूर्वक क्विज का संचालन कर रहें थॅ कार्यक्रम को सफल बनानें में पूर्ववर्ती छात्र संगठन के अध्यक्ष विवेक सराबगी, सचिव मार्गेट मार्टिन, उपाध्यक्ष राकेश कुमार, उत्तम सराबगी,प्रणव कुमार झा, आसिफ अली, कुंदनलाल, प्रदीप अग्रवाल, कमल लाल,अंकुर, मृत्युजय गुप्ता,नीरज कुमार ने साहरनीय भुमिका निभाई।वही सुमन सौरभ ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Post a Comment

0 Comments