■ एम०डी०ए० 2024 की सफलता हेतु जागरूकता रैली का आयोजन...
■ जागरूकता रैली का शुभारम्भ सिविल सर्जन डा0 दिनेश कुमार एवं जिला भी०बी०डी० पदाधिकारी डा० रेणू भारती द्वारा संयुक्त रुप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
================================
बोकारो :- विभागीय निर्देश के आलोक में बोकारो जिले में दिनांक 10 फरवरी से 25 फरवरी 2024 तक एम०डी०ए० कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम से पूर्व आमजन को इस कार्यक्रम की जानकारी देने हेतु सभी स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि शत-प्रतिशत लक्षित जनसंख्या को फाइलेरिया रोधी दवा (DEC+Albendazole) का सेवन कराया जा सके। इस निमित आज दिनांक 09 फरवरी, 2024 को शहरी मलेरिया योजना, बोकारो एवं बोकारो स्टील सिटी क्षेत्रान्तर्गत कार्यरत सहियाओं के द्वारा सिविल सर्जन कार्यालय से जागरूकता रैली निकाला गया। जागरूकता रैली का शुभारम्भ सिविल सर्जन डा0 दिनेश कुमार एवं जिला भी०बी०डी० पदाधिकारी डा० रेणू भारती द्वारा संयुक्त रुप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता रैली सिविल सर्जन कार्यालय गेट से प्रारम्भ होकर गरगा पुल चास से होते हुए बोकारो हवाई अड्डा तक फिर बोकारो हवाई से बोकारो परिसदन भवन तक फिर वहा होते हुए वापस कैम्प 2 सिविल सर्जन कार्यालय में रैली तक समाप्ति की गई।
0 Comments