माले ने केंद्र सरकार का पुतला फूका
साथ ही साथ चंपई सोरेन के मुख्यमंत्री बनने पर पटाखे फोड़े
गिरिडीह ---- आज सर्कस मैदान, हाई स्कूल मैदान गिरिडीह में भाकपा माले कि अगुवाई में केंद्र सरकार का पुतला फूका गया साथ ही साथ चंपई सोरेन के सीएम के शपथ लेने पर पटाखे फोड़े । माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार जिस प्रकार भारत में लोकतंत्र की हत्या कर रहा है, वह जग जाहिर है । कुछ भाजपा वाले को भी इस प्रकार के कर्म से शर्मिंदा महसूस होता होगा किंतु बोलेंगे कौन हिटलर शाही सब को दिख रहा है । अब गठबंधन का भी डर ईडी, सीबीआई से खत्म हो गया है । वही माले नेता उज्जवल साव और ताज हसन ने कहा कि देश में लोकतंत्र खत्म के कगार पर है, भाजपा नही चाहती है विपक्ष किसी भी राज्य में रहे । माले नेता मो आलम रजा ने कहा भाजपा कभी भी अपने नेताओं के ऊपर ईडी, सीबीआई का जाँच कई लुटेरे भाजपा में है । उनपर जांच बैठवाए केंद्र सरकार, दूसरे दल के लुटेरा लोग भाजपा में आकर शुद्ध हो जाते है । उसपर भी जांच का गठन करने की जरूरत है । इधर साथ ही साथ चंपई सोरेन के सीएम बनने आतिशबाजी की गई ।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप अमृत, फैजल रजा, तौफीक, मुकेश, दीनदयाल, बाबूलाल हांसदा, सुदेश, कमरान, सरफराज, डब्लू, दिनकर, संजीव, उमर आदि उपस्थित थे ।
0 Comments