मारशली पहाड़ के विकास एवं सौंदरीकरण कार्य किए जाने का प्रस्ताव पर्यटन संवर्धन समिति से अनुमोदित एवं विभाग द्वारा अधिसूचित है जिसकी जांच उपायुक्त महोदय के निर्देशानुसार आज दिनांक 7 .2. 2024 को प्रखंड विकास पदाधिकारी नामकुम डॉ प्रवीण कुमार द्वारा की गई। जिसमें पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड रांची के द्वारा पर्यटन महत्व के विकास एवं सौंदर्य करण हेतु प्रस्तावित एवं अनुमोदित योजनाओं का निरीक्षण किया गया। तथा योजनाओं का स्थलीय एवं पर्यटकीय उपयोग एवं उपयुक्तता की जांच की गई। इस मौके पर प्रखंड महिला प्रसार पदाधिकारी श्रीमती रेणु कुमारी, मिथलेश सिंहा, पंचायत सचिव नवराज प्रधान,कनिय अभियंता वीरेंद्र कुमार आदिवासी, शिवलोक धाम मारशली पहाड़ ट्रस्ट के दयानंद राय, अशोक राय, पीतांबर राय , रुद्रेश्वर राय, भैरवनाथ राय आदि उपस्थित थे
0 Comments