Translate

72 हुफफाज के दसतारबंदी का खूबसूरत मंजर

 दरभंगा 


बाराती बनकर लड़की वालों के यहां खाना नहीं खाऐंगे!

       वलिमे की दावत में लड़के वालों के यहां जरूर खाऐंगे

    -अलहाज महमूद आलम साहब कलकत्ता 


दिनांक 4 फरवरी 2024 दिन रविवार को सुबह 8 बजे से मदरसा तैय्यबा काशिमुल ओलूम बिरदीपुर में हजरत मौलाना शफीउररहमान साहब काशमी सदरमदरसिन मदरसा इस्लामिया शकरपुर भरवाड़ा के मौजूदगी में अजीमुससान जलसा दसतारबंदी का आयोजन हुआ!
जलसे की शुरुआत हजरत अलहाज कारी शमसुल हक साहब मदरसा तहफेजूल कुरआन राजा बाजार पटना के रूहानी आवाज कुरआन की तेलावत से हुई,वहीं जलसे में आऐ मेहमाने खसुशी हजरत अलहाज महमूद आलम कलकत्ता को मदरसे की जानिब से हजरत मौलाना अनवारूललाह फलक साहब काशमी के द्वारा गुलदस्ता

व सिंहवाड़ा प्रखंड के पुर्व उप प्रमुख व ऑकपेट ईंट उद्योग के मालिक एजाज अतहर उर्फ बब्लू,आफाक अतहर उर्फ सोनू,सलमान अतहर,अलहाज जफीर साहब व नाजमी फिलिंग स्टेशन अरई  (पेट्रोल पंप) के संस्थापक शमशाद नाजमी (शमसी)  ने मेहमानों को चादर पोशी की
 अलहाज महमूद आलम साहब ने खेताब करते हुए जलसे में मौजूद लोगों को कहा की निकाह मस्जिद में किजिए,   आपलोग वादा करें दहेज न लेंगे न देंगे शादी में बाराती बनकर लड़की वालों के यहां नहीं खाऐंगे, लड़के वाले के यहां वलिमे की दावत में जरूर खाऐंगे,

वहीं सिंहवाड़ा प्रखंड के पुर्व उप प्रमुख व ऑकपेट ईंट उद्योग के मालिक एजाज अतहर उर्फ बबलू ने सराहनीय कदम उठाते हुए कहा जो बच्चे पैसे के कारण पढ़ाई नही कर पा रहे हैं उसके लिए हम मदद करने को तैयार हैं।

मदरसे के उस्ताद व बच्चे के साथ साथ बिरदीपुर के सभी लोग मिलकर मेहमान के खिदमत में लगे रहे।

            

दरभंगा से सरफराज की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments