बरकट्ठा हजारीबाग 7 फरवरी
कोडरमा चुनाव फतह के संकल्प के साथ माले की कार्यकर्ता कंवेंशन सम्पन्न। बरकट्ठा विधान सभा स्तरीय कार्यकर्ता कनवेंशन में सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देकर कंवेंशन की शुरुआत हुई।
कार्यकर्ता कंवेंशन को संबोधित करते हुए माले विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि कोडरमा लोकसभा का भविष्य क्या होगा इसके लिए अतीत को समझने की जरूरत है। केंद्र में सरकार महंगाई काला धन बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ़ सत्ता पर आई , लेकिन काला घन विदेश से आने के बजाय देश का धन कालाबाजारी लेकर फरार हो गए । सहारा इण्डिया से लेकर कई चिटफंड कंपनीयों मैं निवेश गरीबों की राशि डूब गया, महंगाई बेतहाशा बढ़ी है रोजगार अब कॉन्ट्रेक्ट मैं तब्दील हो गया है बेरोजगारों की फौज खड़ा की जा रही है । नौजवानों को आठ से दस हजार में काम करने को मजबूर किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का सच है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की राशि जो केंद्र से 60 फीसदी मिलती थी अब बंद कर दिया गया है टैक्स बढ़ाकर पेट्रोल डीजल महंगा करने के बावजूद 2022 में गरीबों को पक्का आवास नहीं मिला । हर मुखिया के पास 300 से अधिक लोगों की सूची प्रतीक्षारत है। झारखण सरकार के द्वारा राशन के पैसे देकर चावल लेने की बात कहने के वावजूद केंद्र सरकार झारखंड को राशन देना बंद कर दिया है जबकि सरकार के गोदाम में अनाज सड रहा है। भूमि मौजा अधिकरण और मजदूरी के सवाल पर एक देश एक कानून नहीं । इस गुरु की बात करने वाली सरकार के देश में गरीबों की मजदूरी सबसे कम है रेल तेल,कोयला लोहा सभी चीजें बेची जा रही है देश की क्षमता की बेचना देशभक्ति नहीं बल्कि देश के साथ गद्दारी है मोदी सरकार अपने को ओबीसी होने की बात तो करते हैं पर जातीय जनगणना देश में कराने के मामले में पीछे हट गए हैं सच है की मोदी सरकार पिछड़ों का भला नहीं चाहते हैं। झारखंड की जनता को स्थानीयता और नियोजन नीति का लाभ मिल इस पर अडंगा खड़ा कर रहे हैं।। भाजपा को भ्रष्टाचार से आपत्ति नहीं है बल्कि इनका की चेन का कमल भ्रष्टाचार की कीचड़ में ही खिलता है। अगर जेपीसी खनन मनरेगा, घोटाले की जांच हो तो भाजपा के सभी बड़े नेता जेल में नजर आएंगे । भ्रष्टाचार के सारे दरवाजे भाजपा की तरफ ही खुलती हैं। अगर जनता मुद्दों पर पर सोचे तो आपका वोट भाजपा के खिलाफ़ ही जाएगा। कोडरमा में सबसे ज्यादा बदल चेहरे बदल नेताजी से लेकिन सबसे अधिक कोडरमा के बेरोजगार युवा काम के लिए बाहर जाते हैं ,बंदे भारत की ट्रेन की सीटें खाली रहती है।लेकिन आज तक मुंबई और दक्षिण भारत के लिए नई ट्रेन नहीं खुली है। गांव के घाटों से बालू निकालने के लिए केंद्र के अधिकारियों से अनुमति लेने का फैसला गलत है बरकट्ठा कोडरमा की जनता को बालू नहीं मिला तो गरीबों का पक्का आवास कैसे बनेगा। आपने चौतरफा विश्व अदाओं को छुपाने के लिए केंद्र सरकार भगवान राम को राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल कर रही है , इनके जन विरोधी फ़ैसलों का कोडरमा की जनता इस बार मुंहतोड़ जवाब देगी।
अपने संबोधन में राज्य कमिटी सदस्य इब्राहिम अंसारी ने कहा की देश मे हिंसा और नफरत की राजनीति कर सामाजिक सौहार्द और एकता को नष्ट करने वाली बहुरूपये केंद्र की सरकार को इस बार सबक सिखाना है।
एपवा की अध्यक्ष महिला नेत्री और जिला परिषद की सदस्या सविता सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने महिलाओं को आरक्षण के नाम पर सिर्फ लॉलीपॉप देने का काम किया है गैस सिलेंडर , नल जल योजना, से लेकर शौचालय तक सभी योजनाएं आज घोटाले में तब्दील हो गई हैं।
कंवेंशन का संचालन प्रखंड सचिव शेर मोहम्मद अध्यक्ष्ता किशोर पाशवान ने किया सभा को कोडरमा प्रभारी भूवनेश्वर केवट, पच्चू राणा, राजेंद्र मेहता, विजय पासवान , अशोक यादव , अशोक चौधरी, मोहम्मद लियाकत कुंजलाल महतो, रोहित मेहता , असगर अंसारी, अनुज मेहता नागेश्वर साव, विशुन यादव , शिव सिंह, मुबारक अंसारी, मुन्ना यादव समेत कई नेताओं ने संबधित किया। धन्यवाद ज्ञापन किशुन मोदी, ने किया।
कन्वेंशन के बाद दर्जनों समाजिक कार्यकर्ता भाकपा माले से जुड़े जिसमे बाबूजान अंसारी, रामप्रसाद राम सादिक अंसारी, उस्मान अंसारी, भागीरथ चौधरी कार्तिक महतो , शिवलाल मांझी लतीफ अंसारी, वीरेंद्र यादव ,महेश पासवान, मिन्हाज अंसारी, शिबू मांझी, मुबारक अंसारी शामिल हैं माले विधायक विनोद कुमार सिंह ने हाथों में लाल झंडा थमा कर नए सदस्यों को पार्टी में शामिल किए।
शेर मोहमद सचिव बरकट्ठा
0 Comments