Translate

बेरमो जिला की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन का 59वां दिन भी जारी रहा।

बेरमो जिला की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन का 59वां दिन भी जारी रहा। 

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- अनुमंडल मुख्यालय कार्यालय के समीप जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक सन्तोष कुमार नायक 59 दिन से धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए है । वही तेनुघाट पंचायत के समाज सेवी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बेरमो को जिला बनने वाले बेरमो अनुमंडल के सभी लोगो से आग्रह किया है की तीन फ़रवरी को बेरमो अधिवक्ता संघ भवन मे 1 बजे अपराह्न उपस्थित होकर अपने अपने विचार को रखे । साथ ही कहा की बेरमो को जिला बनाने के लिए अब हम लोगो को क्या करना है इस पर सभी जनप्रतिनिधि, राजनितिक संगठन, राजनितिक दल और बुद्धिजीवी वर्ग के लोग आकर हमें सहयोग दें । जिला मांगना कोई एक व्यक्ति के लिए नहीं है ये हम सभी लोगो के लिए है । इसलिए अपनी जिम्मेदारी को समझें और कन्धा से कन्धा मिलाकर हमारा साथ दें । इस मौके पर कामेश्वर मिश्रा, वकील प्रसाद महतो, जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, राम बल्लभ महतो, अभिषेक मिश्रा, चितरंजन साव, सारदा देवी, मिथलेश प्रजापति, अभिनव कश्यप, हर्ष प्रजापति, आराधना कुमारी, बीरेंद्र प्रसाद, डॉ जितलाल महतो, गोपी साव, कल्याणी, चरणजीत सिंह, बलविन्द्र सिंह, रीता पांडेय, सौकिंन्द्र कुमार, रघुनाथ प्रजापति, राजकुमार राम, संतोष कुमार ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments