Translate

23 फरवरी से जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट, जाने क्या है टिकट की कीमत

 23 फरवरी से जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट, जाने क्या है टिकट की कीमत

रांची: धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम में 23 फरवरी से 27 फरवरी तक भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला खेला जाना है. इसको लेकर जेएससीए स्टेडियम में तैयारी की जा रही है. बुधवार को जेएससीए ने जानकारी देते हुए बताया कि जमशेदपुर में 19 फरवरी को और रांची में 20 फरवरी से मैच के टिकट उपलब्ध हो जाएंगे. रांची के खेल प्रेमी 20 फरवरी से काउंटर से टिकट ले सकेंगे. बता दें कि टिकट की कीमत में खाना-पीना शामिल नहीं है.

A विंग लोअर : 400 रुपए प्रतिदिन

A विंग लोअर टियर : 400 रुपए प्रतिदिन

B विंग : 500 रुपए प्रतिदिन

C विंग लोअर टियर : 400 रुपए प्रतिदिन

D विंग लोअर टियर : 400 रुपए प्रतिदिन

अमिताभ चौधरी पवेलियन : 700 रुपए प्रतिदिन

प्रेसिडेंट एंक्लोजर : 2000 रुपए प्रतिदिन

हॉस्पिटैलिटी ब्लॉक : 1500 रुपए प्रतिदिन

कॉर्पोरेट लाउन्ज : 1200 रुपए प्रतिदिन.

Post a Comment

0 Comments