Translate

23 फरवरी रोटरी क्लब की 119 में वर्षगांठ के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर के द्वारा CCL अस्पताल, बनियाडीह में साइकिल द्वारा भारत यात्रा पर निकले 24 वर्षीय युवक खनिंद्र खोपन असम निवासी को सम्मानित किया तथा साथ ही साथ आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई ।

गिरिडीह ----- 23 फरवरी रोटरी क्लब की 119 में वर्षगांठ के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर के द्वारा CCL अस्पताल, बनियाडीह में साइकिल द्वारा भारत यात्रा पर निकले 24 वर्षीय युवक खनिंद्र खोपन असम निवासी को सम्मानित किया तथा साथ ही साथ आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई । युवक ने बताया कि उसका उद्देश्य लोगों के बीच महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण एवं युवाओं के बीच बढ़ते नशीले पदार्थ के प्रति लोगों को जागरूक कराना है । वही रोटरी क्लब ऑफ़ गिरिडीह ग्रेटर ने उनके जज्बे को सलाम किया और उनके उद्देश्य को पूरा करने में उनके लिए प्रार्थना की तथा शुभकामनाये दी ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष दीपक संथालिया, संयुक्त सचिव राजेंद्र तरवे, कोषाध्यक्ष सुजय राज गुप्ता एवं डॉ परिमल कुमार सिन्हा आदि का सहयोग रहा ।

Post a Comment

0 Comments