Translate

युवा दिवस पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरगंडा में स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई ।

गिरिडीह --- युवा दिवस पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरगंडा में स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई ।प्रधानाचार्य आनंद कमल, पुरातन छात्र द्वय सी ए राकेश कुमार एवं चिकित्सक परिधि राज ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर स्वामी जी पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया । भैया समर्पित पांडे ने स्वामी की वेशभूषा में रूप धारण कर उपस्थित होकर सबों को मंत्र मुक्त कर दिया । आचार्य प्रदीप सिंह ने स्वामी जी के विचारों को बच्चों के बीच प्रतिपादित किया वहीं भैया बहनों ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला । मौके पर कक्षा दशम के बच्चों का अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया । राकेश कुमार ने कहा कि आज पूरा देश स्वामी जी की जयंती पर युवा दिवस महोत्सव मना रहा है । हम सबों को उनके विचारों और आदर्शों को आत्मसात कर एक अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा लेनी चाहिए । बच्चे अपने आप में आत्मविश्वास जगा कर एक अच्छा इंसान बने ताकि अपने जीवन के लक्ष्य को वह प्राप्त कर सके । डॉ परिधि राज ने कहा कि विवेकानंद जी की कही बातें युवाओं में जोश भरने का काम करती है । उन्होंने अपनी ओजस्वी वाणी एवं ओजपूर्ण विचारों से सुप्त लोगों को जागृत किया । हमें उनके विचारों को आत्मसात करना चाहिए ।

 कार्यक्रम को सफल बनाने में शुभेंदु चंदन, राजेंद्र लाल बरनवाल, कुमार प्रशांत, बहन अनुष्का सिंह, तनुश्री पांडेय का योगदान रहा ।

Post a Comment

0 Comments