गिरिडीह --- नेहरू युवा केन्द्र गिरिडीह के द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत राष्ट्रीय युवा दिवस के आयोजन शुक्रवार को स्कॉलर बीएड कॉलेज बनहती में किया गया । वही कार्यक्रम का उद्घाटन ज़िला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला, प्राचार्य शालिनी खवाला, लेखापाल नैयर परवेज, पप्पू कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से किया । वही दीप प्रज्वलन के बाद स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर पुष्पांजलि की गई । साथ ही 27 वां युवा महोत्सव महारष्ट्र के नाशिक में आयोजित प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के बातों को प्रतिभागियों ने ऑनलाईन टेलीकास्ट के माध्यम से देखा । वही ज्वाला युवा क्लब के द्वारा प्रतिभागियों ने नृत्य प्रस्तुत किये । साथ ही ज़िला स्तर पर भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रपात करने वाली स्वेता कुमारी ने भी अपनी बातों को रखी । वही कार्यक्रम का संबोधन में स्कॉलर बीएड की प्राचार्य शालिनी खवाला ने कहा की
स्वामी विवेकानंद का जीवन राष्ट्रभक्ति, अध्यत्मिकता, कर्मठता के लिए सदैव प्रेरित करता है । उन्हें महान विचार और आदर्श देशवासियों का मार्गदर्शन करते रहेगें । साथ ही जातिवाद व सामाजिक आडंबरो के प्रखर आलोचक व सामाजिक समरसता कर विवेकानंद पक्षधर थे । वही नृत्य का अच्छा परफॉर्मेंस को देखते हुए प्रतिभागियों को समानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन पप्पू कुमार वर्मा ने किया । धन्यवाद ज्ञापन नेहरू युवा केंद्र के लेखापाल नैयर परवेज ने किया । मौके पर उपस्थित स्कॉलर बीएड के प्रोफेसर हरदीप मेंम राहुल वर्मा, कुंती कुमारी, लंबोदर सिंह, प्रेमजीत सक्सेना, पंकज मंडल, चंचला कुमारी, पंकज मंडल, चंचल कौशिक, तानिया विश्वकर्म, विद्या भारती समेत सेकड़ो प्रतिभागी उपस्थित थे ।
0 Comments