स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर श्री आरके महिला कॉलेज गिरिडीह में संगोष्ठी का आयोजन किया गया तथा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
गिरिडीह ---- गिरिडीह स्थित श्री रामकृष्ण महिला महाविद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद के 161वीं जयंती के अवसर पर एक संगोष्ठि का आयोजन किया गया । यह आयोजन महाविद्यालय के एन एस एस इकाई एवं IQAC के सहयोग से आयोजन किया गया । इस आयोजन में महाविद्यालय की छात्राओं और एन एस एस की स्वयं सेविकाओं ने स्वामी जी की जीवनी, उनके आदर्शों वचनों और कृत्यों पर प्रकाश डाला । साथ ही महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मधुश्री सेन सान्याल ने भी स्वामी जी के संबंध में बहुमुल्य विचार रखे और छात्राओं को स्वामीजी के पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया । उक्त अवसर पर मंच का संचालन नीधि कुमारी एवं रूपा कुमारी ने किया। एन एस एस यूनिट II के कार्यक्रम पदाधिकारी (डॉ०) संजीव कुमार सिन्हा ने भी स्वामीजी के जीवनी और विचारों पर अपना वक्तव्य दिए । धन्यवाद ज्ञापन प्रो दीपिका कुमारी ने दिया । उक्त अवसर पर प्रो सुनील कुमार, प्रो सुशील राय, डॉ के एन शर्मा, डॉ प्रभात कुमार, डॉ मनिषा रतन होरो, प्रो पूनम प्रभा मुंडू, डॉ आतिश रंजन, डॉ ज्योति चौधरी, डॉ इन्दू कुमारी एवं इण्टर प्रभाग की शिक्षिकाएँ एवं शिक्षक उपस्थित थे । इसमें महाविद्यालय के कई छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
0 Comments