मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा द्वारा चलाए जा रहे लगातार रक्तदान शिविर कार्यक्रम के तीसरे दिन मोंगिया स्टील लिमिटेड के स्टाफ द्वारा रक्तदान किया गया।
गिरिडीह --- रक्त का कोई विकल्प नहीं है इसीलिए रक्तदान को महादान माना जाता है । मानवता की सेवा के लिए रक्तदान जैसा पुण्य कार्य कार्य करना अपने आप में एक अद्भुत प्रयास है । इसी को लेकर के स्थानीय ब्लड बैंक में मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह प्रेरणा शाखा के द्वारा जारी 10 दिवसीय रक्तदान शिविर के तीसरे दिन मोंगिया स्टील टीएमटी कंपनी के स्टाफ ने बढ़-चढ़कर रक्तदान में हिस्सा लिया और पुण्य के भागी बने और हमारा मनोबल बढ़ाया । मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह पर नशा करता है दिल से उनका धन्यवाद करती है आभार प्रकट करती है । कार्यक्रम को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच की अध्यक्ष रिया अग्रवाल, सचिव रुचि खेतान, कोषाध्यक्ष अनुष्का शर्मा, कार्यक्रम संयोग का कविता राजगढ़िया के साथ ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर सोहेल अख्तर, रेड क्रॉस के अध्यक्ष अरविंद कुमार, डॉक्टर तारक नाथ देव के साथ रेड क्रॉस सोसाइटी की पूरी टीम ने भरपूर सहयोग दिया ।
0 Comments