मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- जय श्री राम के जय घोष से गूंज उठा पूरा उलगड्ढा पंचायत जब श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए पुजित अक्षत कलश का शोभा यात्रा उलगड्डा पंचायत के छतरबोरवा से प्रारम्भ किया गया और पूरे पंचायत में ढोल नगाड़ों के साथ तथा जय श्री राम के जय गूंज से भ्रमण अजय प्रजापति के अध्यक्षता में निकाल कर अक्षत वितरण किया गया । भ्रमण एवं वितरण कार्यक्रम बोकारो जिला संचालक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ रवि कान्त सिंघला, अजित लोहानी, जयप्रकाश भाई के देख रेख में श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से पुजित अक्षत वितरण किया गया । शोभा यात्रा में लगभग सैकड़ो महिला पुरुष शामिल हुऐ । बता दे कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भव्य श्री राम मंदिर के उद्घाटन समारोह है। तथा सभी सनातन धर्मप्रेमियों से अपील किया गया है कि 22 जनवरी को अपने अपने घरों एवं मंदिर में कम से कम पांच पांच घी का दीप प्रज्वलित करें और लोगों को जागरूक करें । मौके पर पंचायत के मुखिया अरबिंद मुर्मू, उप मुखिया राजू कुमार महतो, सेवा गंझू, जयशंकर प्रजापति, धनेस्वर प्रजापति, महेश प्रजापति, साधु जी,चंडीदास बाबा, सुशीला देवी, जलेस्वरी देवी, रंभा देवी, गीता देवी, रजिया देवी, खैन्ति देवी, रेणु देवी आदि मौजूद थे ।
0 Comments