मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- तेनुघाट गोल्डन जुबली मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे क्वाटर फाइनल के मैच में उलगडा एकादश की टीम ने चापी एकादश की टीम को तीन विकेट से हराकर सेमी फाइनल में जगह बनाई । चापि एकादश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंकज कुमार के 23 रन पिंटू के 21 रनों के बदौलत 83 रन बनाए । वहीं उलगडा की ओर से इकबाल ने तीन ओवर में छह विकेट लिए । जवाबी पारी खेलते हुए उलगडा एकादश की गोविंद के 15 गेंदों पर 35 रन और भूपेंद्र के 15 रनों के बाद मैच जीत लिया । मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी इकबाल को घोषित किया गया । मैच में अंपायर की भूमिका मोंटी कटरियार और दीपक यादव, कमेंटेटर की भूमिका शिवम कटरियार और सौरभ सिंह तथा स्कोरर की भूमिका आयुष कटरियार ने निभाई ।
0 Comments