मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- बेरमो जिला की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन का 35वां दिन भी जारी रहा । बेरमो अनुमंडल मुख्यालय कार्यालय के समीप अनिश्चित कालीन धरना का 35 दिन से जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक सन्तोष नायक को गति और समर्थन देने पंचायत के मुखिया, पंसस, जिप सदस्य, महिला पुरुष समर्थको के साथ उपस्थित हो रहे हैं और हर कदम से कदम मिला कर साथ चलने और सहयोग देने का विश्वास जता रहे हैं । लगातार 35 दिनों से चल रहे धरना में रात्रि सहयोगी के रूप में मिथुन चंद्रवांशी, कुलदीप प्रजापति, मुकेश कुमार, मुन्ना श्रीवास्तव लगे हुए है । साथ ही अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, महासचिव वकील प्रसाद महतो सहित संघ के अधिवक्ता का भरपूर समर्थन मिल रहा है । मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने अपना बेरमो जिला बनाने को समर्थन देते हुए नारा लगाया जिला नहीं तो वोट नहीं लोगो का यही नारा दिया । लोगो के इस नारे लगाने के बाद ऐसा लगता है कि अगर बेरमो जिला की घोषणा नही हुई तो जनता वोट बहिष्कार करेंगे । इस अवसर पर राम विश्वास महथा, राम बल्लभ महतो, बासु कुमार दे, सत्येंद्र सिंह, मृणाल कांति देव, सत्येंद्र कुमार सिंहा , वेंकट हरि विश्वनाथन, चेतनानंद प्रसाद, सुभाष कटरियार, मिथलेश कुमार, महुआ कारक, कल्याणी, रिया कुमारी, सरिता देवी, हसीना खातून, सुमन कुमारी, अव्यय, रविंद्र नाथ बोस, अशोक पाठक, विनोद कुमार गुप्ता, निरंजन महतो, जयराम टुडू, संदीप नाथ झा, निखिल कुमार दे सहित कई लोग धरना प्रदर्शन पर मौजूद थे ।
0 Comments