Translate

जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट में बच्चियों को आत्म सुरक्षा के तरीके सिखाए जा रहे हैं ।


मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट में बच्चियों को आत्म सुरक्षा के तरीके सिखाए जा रहे हैं । जिम कक्षा 6 से 9 तक की छात्राएं को सुरक्षा के हुनर सिखाए जा रहे हैं । वही सभी सीखने वाली छात्राएं काफी खुशी और उत्साह पूर्वक आत्म सुरक्षा के हुनर सीख रही है । वह अपनी सुरक्षा के हुनर सीखने में अपना पूरा जोश और उत्साह के साथ एक से एक करतब सीख रही है । इस बारे में विद्यालय के प्राचार्य विपिन कुमार ने बताया कि लड़कियों के लिए आत्म सुरक्षा सिखाई जा रही है । लड़कियों को कहीं भी मुसीबत में खुद को कैसे सुरक्षित रखें इसके लिए उन्हें ट्रेनिंग की बहुत ही आवश्यकता थी । इसके लिए ट्रेनर आए हुए और वह लगभग 20 दिनों से हमारे विद्यालय की छात्राओं को आत्म सुरक्षा की ट्रेनिंग दे रहे हैं । ताकि वह कहीं भी जाए कहीं भी किसी भी तरह की परेशानी हो खतरा हो उसमें अपने आप को सुरक्षित कैसे निकालें यही ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य है ।

Post a Comment

0 Comments