सीसीएल के साथ होप एंड एनिमल ट्रस्ट रघुमंतू पशुओं की करेगी सेवा एवं सुरक्षा।
सीसीएल के सीएसआर मद से आज दिनांक 06 जनवरी 24 को कथारा क्षेत्र में होप एंड एनिमल ट्रस्ट रांची के तत्वाधान में समुदाय सेवा के प्रदर्शन के रूप में एक ऐतिहासिक पहल का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत पहली बार पशु चिकित्सा तथा अन्य बीमारियों से संक्रमित पशुओ का तुरंत इलाज की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है| इसके अंतर्गत पशुओ को टीकाकरण, नसबंदी ओर उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी जागरूकता बढ़ने के लिए सीसीएल अपने कमांड क्षेत्र में इस टीम को भेज क्र सुविधा उपलब्ध कराएगी| इस उत्कृष्ट पहल के दौरान सी सी एल, कथारा क्षेत्र के सीएसआर पदाधिकारी श्री चन्दन कुमार मौजूद थे| आज आयोजित कार्यक्रम में एक मेगा एंटी-रेबीज टीकाकरण अभियान, पशु जन्म नियंत्रण कार्यक्रम, और जागरूकता शिविर को सम्मिलित किया गया जिसके अंतर्गत 19 टीकाकरण एवं 02 पशु जन्म नियंत्रण सर्जरी की गयी|एंटी-रेबीज टीकाकरण अभियान, इस पहल की मुख्य भूमिका बनता है, जो न केवल पशु जनसंख्या को, बल्कि समुदाय को भी रेबीज के खतरे से बचाने का प्रयास करता है। साथ ही, पशु जन्म नियंत्रण कार्यक्रम ने जागरूकता बढ़ाते हुए जिम्मेदार पालतू पशु स्वामित्व की महत्वपूर्णता को हाइलाइट किया| होप एंड एनिमल ट्रस्ट रांची के प्रतिनिधि श्री केशव ठाकुर ने जनसंख्या नियंत्रण के प्रभावी उपायों की महत्वपूर्णता पर जोर दिया। जागरूकता शिविर, इस पहल का एक प्रमुख घटक, एक शिक्षात्मक मंच के रूप में सेवा करता था, जो उपस्थित लोगों को बताता था कि प्रत्येक व्यक्ति का कैसे एक जागरूक और स्वस्थ समुदाय की स्थापना में योगदान करना है।
होप एंड एनिमल ट्रस्ट रांची ने अपने समर्थन के लिए CCL का हार्दिक आभार व्यक्त किया है, इस समझदारी की पहल ने न केवल दोनों संगठनों की प्रतिबद्धता को बढ़ावा दिया, बल्कि इसने हमारे समुदाय की सार्वजनिक भलाइयों के लिए एक समर्थनशील और सम्बद्ध भविष्य के लिए एक प्रेरणादायक मापदंड स्थापित किया है। एकसाथ, वे सभी के लिए एक उज्ज्वल, स्वस्थ, और जागरूक भविष्य की ओर पहुँचने का मार्ग साझा कर रहे हैं।
अत्याधुनिक मोबाइल सुविधा का उद्देश्य ही आवारा पशूओ को महत्वपूर्ण चिकित्सीय देख भाल प्रदान करना है, जिन्हें अक्सर सड़कों पर अनदेखा कर दिया जाता है| कार्यक्रम का उद्देश्य समृद्धि की दिशा में साझेदारी बनाने के साथ साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य, पशु कल्याण एवं समुदाय जागरूकता से सम्बंधित मुद्दों को समाधान करने की पहल होगी| टीम के द्वारा आवारा कुत्तो को पकड़ कर एंटी रेबीज के टीके दिए गए| बीमार पशुओ को इलाज़ की शुरुवात की गयी| मौके पर सीसीएल एवं होप एंड एनिमल ट्रस्ट रांची से सम्बंधित लोग उपस्थित थे|
0 Comments