मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में आगामी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को लेकर एक बैठक आउट की गई । बैठक में आगामी 26 जनवरी को होने वाले झंडोतोलोन एवं निकलने वाली झांकी को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए । आगामी 26 जनवरी को झंडोतोलन के पूर्व सभी जगह की साफ सफाई एवं रंग रोगन के बारे में उचित व्यवस्था करने के बारे में कहा गया । वही चिल्ड्रन पार्क में स्कूलों के द्वारा झांकी भी निकल जाएगी और पैरेड भी किया जाएगा । पैरेड के लिए 22, 23 एवं 24 जनवरी को चिल्ड्रन पार्क तेनुघाट में पूर्व अभ्यास भी किया जाएगा । साथ ही 21 जनवरी को प्रशासन और पत्रकार के बीच दोस्ताना मैच भी खेला जाएगा । उक्त बैठक में जेल अधीक्षक अरुणाभ, गोमिया पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह, अंचल अधिकारी पेटरवार अशोक राम, अंचल अधिकारी गोमिया, अवर निबंधक, उपकोषगार पदाधिकरी, टीटीपीएस, सीसीएल, डीवीसी, आइल के पदाधिकारी, तेनुघाट ओपी प्रभारी आशीष कुमार, तेनुघाट डिग्री कॉलेज प्राचार्य सुदामा तिवारी, जवाहर नवोदय विद्यालय प्राचार्य बिपिन कुमार, हरि शंकर प्रसाद, बीरेंद्र प्रसाद, सुभाष कटरियार, मुकेश कुमार सहित कई अन्य विद्यालय और विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments