मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- बोकारो जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी एवं चितरंजन साव भाजपा ओ बी सी मोर्चा बोकारो जिला अध्यक्ष की ओर से अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट अधिवक्ता संघ भवन में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के सदस्य एवं अधिवक्ता गण को दही, चुरा, तिलकुट पार्टी का आयोजन किया । साथ ही बेरमो जिला बनाओ आंदोलन की गति में तेजी लाने की बात कही । मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, महासचिव वकील प्रसाद महतो, अरुण महतो, डी एन तिवारी, समाज सेवी रामकिंकर पांडेय, जीप सदस्य माला कुमारी, मुखिया नीलम श्रीवास्तव, कुलदीप प्रजापति, मिथुन चंद्रवंशी, मुन्ना श्रीवास्तव, अजित पांडेय, पंकज पाठक सहित कई लोग सामिल थे । वही बताते चलें कि बेरमो जिला की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन का 39वां दिन भी जारी रहा। अनुमंडल मुख्यालय कार्यालय के समीप अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन का 39 दिन से जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक सन्तोष नायक को पूर्ण रूप से गति दे रहे । जीप अध्यक्ष सुनीता देवी एवं चितरंजन साव भाजपा ओ बी सी मोर्चा जिला अध्यक्ष एवं समाज सेवी रामकिंकर पांडेय धरना स्थल पर पहुंच कर हौसला बढ़ाया । रामकिंकर पांडेय ने कई आवश्यक बातो पर बिंदु वार सुझाव दिया । जीप अध्यक्ष सुनीता देवी तन मन धन से जिला का समर्थन में खड़ी है, तथा उन्होंने 29 जनवरी बंदी का आह्वान को सफल बनाने को लेकर 20 जनवरी को बैठक की अपील की है। जिसमे अनुमंडल के सभी पंचायत के मुखिया, पंसस, जिप सदस्य, महिला पुरुष, ब्यवसाय एवं किसान भाई का उपस्थिति अनिवार्य है । हर कदम से कदम मिला कर साथ चलने और सहयोग देने का विश्वास जताये हैं। लगातार 38 दिनों से चल रहे धरना में रात्रि सहयोगी के रूप में मिथुन चंद्रवंशी, कुलदीप प्रजापति, मुकेश कुमार, मुन्ना श्रीवास्तव लगे हुए है।
साथ ही अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, महासचिव वकील प्रसाद महतो सहित संग के अधिवक्ता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
0 Comments