Translate

अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो शैलेश कुमार ने नावाडीह प्रखंड के बिभिन्न पंचायतो में दौरा कर विद्यालय एवं आंगन बाड़ी औचक निरीक्षण किया ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो शैलेश कुमार ने नावाडीह प्रखंड के बिभिन्न पंचायतो में दौरा कर विद्यालय एवं आंगन बाड़ी औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के बाद शिक्षक एवं सेविका को सख्त चेतावनी दिया।

नव प्राथमिक विद्यालय भेड़खुटवा, नव प्राथमिक विद्यालय मोचरो अंचल नावाडीह एवं अंगनबाड़ी केन्द्र का औचक निरक्षण किया । और जाँचोपरांत काफी गड़बड़ी पाई गई है, कई जगह पर रजिस्टर मे बच्चों की उपस्थिति काफी संख्या मे दिखाया गया है, वास्तव मे बच्चों की उपस्थिती काफी कम था। कई विद्यालयो मे बिना दाल का खिचड़ी बनाया जा रहा था, जिसको देखकर अनुमंडल पदाधिकारी भड़क गए तथा वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने बच्चों के बीच कुछ पाठ पढ़ाया । उक्त बातें कि जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया ।

Post a Comment

0 Comments