पूर्व विधायक ने किया किया क्षेत्र के पुरनानगर चुचंका का दौरा, 22 जनवरी की घटना पर लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जताया असंतोष।
गिरिडीह ----- मंगलवार को गिरिडीह विधानसभा के निवर्तमान विधायक निर्भय शाहाबादी ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पूरनानगर व चूंजका पंचायत क्षेत्र का दौरा किया । इस क्रम में स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान लोगों ने बताया की बीते 22 जनवरी को क्षेत्र में धार्मिक आयोजन के दौरान कुछ धर्म विशेष से आसामाजिक तत्वों द्वारा दलित बस्ती पर पथराव किया गया । जिसमे कई लोग घायल हुए और कुछ अभी भी इलाजरत है । लोगों ने आरोप लगाया की इसके बावजूद पीड़ित पक्ष से ही लोगों का नाम FIR में डाल दिया गया है । लोगों के अनुसार वैसे लोग जो घटना के समय बाहर ड्यूटी कर रहे थे उनका भी नाम साथ ही जो नेत्र से दिव्यांग है वैसे लोगों पर भी एफ आई आर किया गया है ।स्थानीय ग्रामीणों ने पूर्व विधायक से न्याय दिलाने की गुहार लगाया । पूर्व विधायक ने ग्रामीणों की बातों को बड़ी ही गंभीरता से सुना । मामले की तह तक जाने के लिए उन्होंने क्षेत्र में कई जगह बैठक के दौरान लोगों से घटना की वास्तविक जानकारी लेने का प्रयास किया ।
इस संबध में पूर्व विधायक ने कहा की 22 जनवरी को जहां एक ओर पूरा देश राम मय था । जाति धर्म से ऊपर उठ कर सबों ने राम लला का स्वागत किया । बावजूद इसके असामाजिक तत्व बार बार लगातार ऐसे शुभ कार्य पर कुछ न कुछ विघ्न उत्पन्न करने का प्रयास करते है । जिन पर लगाम लगाना पुलिस प्रशासन का काम है । लेकिन यहां ऐसे मामलो में भी सत्ता का प्रभाव हावी हो जाता है ।
उन्होंने आरोप लगाया की जो मामले में जो जानकारी सामने आ रही है दलित परिवार को इंसाफ दिलाने के बजाय इस प्रकार की एकतरफा कारवाई यह स्पष्ट दर्शाती है की कुछ लोगों द्वारा सत्ता की हनक दिखा कर प्रशासन पर दबाव बनाने का काम किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा की हम सभी कानून को मानने वाले और संविधान मे विश्वास करने वाले लोग हैं, कानून से ऊपर कोई नही है । कहा की गिरिडीह पुलिस अधीक्षक महोदय से एक प्रतिनिधि मंडल हमारे नेतृत्व में मिलकर वार्ता करेगी और निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कारवाई करने की मांग की जाएगी । हमारा मानना है कोई निर्दोष फंसे नही और कोई दोषी बचे नहीं, सत्ता आनी जानी है । सत्ता के दवाब में कोई भी एकतरफा कारवाई उचित नही है । ऐसे में ही असामजिक तत्वों को सह मिलता है और उनका मनोबल बढ़ता है । जिसकी परिणीति की रूप में ऐसी घटनाएं सामने आती है । वही दूसरी ओर घटना को लेकर एवम प्रशासन की अबतक की करवाई पर स्थानीय ग्रामीणों में भयंकर रोष है ।
इस दौरान मौके पर भाजपा नेता अनूप सिन्हा, अशोक सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, सीताराम वर्मा, राजेश गुप्ता, प्रकाश दास, किशोर साव, सुनील साव, अरुण साव, तुलो राणा, अजीत राय, प्रदीप राय, मनोहर तिवारी, अरुण शर्मा, रितेश विश्वकर्मा, पप्पू यादव समेत स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे ।
0 Comments