मद्रासी पाइल्स क्लिनिक द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 जनवरी को गरीब और जरूरतमंदों के बीच चूड़ा गुड़ का वितरण किया गया तथा कपड़े का वितरण किया गया।
गिरिडीह --- हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नव वर्ष के आगमन के पहले दिन के अवसर पर मद्रासी पाइल्स क्लिनिक द्वारा गरीब जरूरतमंदों के बीच चूड़ा और गुड़ का वितरण किया गया तथा पोशाक बांटे गए । गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से हुट्टी बाजार स्थित मद्रासी दवाखाना द्वारा पहली जनवरी को जरूरतमंद और गरीबों के बीच भोजन आदि की व्यवस्था की जाती रही है तथा पुराने पोशाक का वितरण किया जाता रहा है । इसी कड़ी में इस वर्ष भी इस तरह का आयोजन किया गया तथा करीब 300 लोगों बीच चूड़ा गुड़ का वितरण किया गया तथा पुरानी पोशाक भी बांटे गए । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मद्रासी दवाखाना के डॉ लाल बालाजी, डॉ श्याम बालाजी, रामनाथ गुप्ता, गोपाल लहरी आदि लोगों का सराहनीय सहयोग रहा ।
0 Comments