Translate

दो दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट संपन्न, उपायुक्त राम निवास यादव ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत।

गोपाल शर्मा 

झारखंड/ साहेबगंज 

  जिला बैडमिंटन संघ, साहेबगंज द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन चांद भैरव इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया जिसमें लगभग 200 बालक एवं बालिका प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसका समापन आज हो गया सभी विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को उपायुक्त श्री राम निवास यादव ने पुरस्कृत किया।

पुरस्कृत खिलाड़ियों के साथ उपायुक्त

  जिसके तहत महिला सिंगल विजेता - नफीसा प्रवीण, उपविजेता - दीपा कुमारी चौधरी, महिला डबल विजेता - पल्लवी गुसाय राय  एवम साकिया राज, उपविजेता - नफीसा प्रवीण एवम मौशमी प्रिया, अंडर 19 सिंगल बालक विजेता - विनायक शर्मा, उपविजेता -अरुष कुमार, अंडर 19 डबल बालक विजेता - विनायक शर्मा एवम आदित्य कुमार, उपविजेता- अंशुमान राज एवम कृष्णा दीवान, पुरुष सिंगल विजेता - आदित्य कुमार, उपविजेता - अमितेश कुमार, पुरुष डबल विजेता - शिव जी पासवान एवं मनोज कासी, उपविजेता - सुमित कुमार एवं अनुकूल कुमार।

इस अवसर पर आयोजक सह संघ के सचिव जय कृष्ण शर्मा, डॉ रंजीत सिंह, खेल प्रशिक्षक योगेश यादव, जगन्मय मिश्रा, अनुराग सिंह, शशि कुमार सुमन, संजय सिन्हा, संदीप दिवान, नवीन भगत, जय प्रकाश वर्मा रमण,आदित्य, राज्य स्तर से आए तकनीकी पदाधिकारी अभिषेक कुमार, वाहिद अंसारी, विभिन्न  विद्यालयों के खेल शिक्षक समेत अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments