राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्यों की बैठक शुक्रवार को हजारीबाग में होगी लोकसभा चुनाव सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा।
गिरिडीह --- शुक्रवार दिनांक 29 दिसंबर को हजारीबाग में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी झारखंड प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है । जिसमें झारखंड के सभी प्रदेश पदाधिकारी सभी जिलों के जिला अध्यक्ष प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष तथा राज्य कार्यकारिणी के सभी सदस्य शामिल होंगे । इस बैठक में आगामी जनवरी माह में रांची में विशाल रैली तथा लोकसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा । यह जानकारी झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने मीडिया को दी l